धर्मशाला: पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज से लापता हुए अमेरिकन नागरिक का शव मंगलवार को बरामद हो (Missing American tourist Dead Body Found) गया है. अमेरिका निवासी मैक्समिलियन लोरेंज 8 नवंबर से लापता थे, जिनके गुम होने की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की ओर से 16 सदस्यीय रेस्क्यू टीम का गठन किया गया था. करीब एक सप्ताह तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मंगलवार को अमेरिकी नागरिक का शव बरामद हो गया है. शव बल्ला गांव से 300 मीटर ऊपर जंगल में बरामद हुआ है.
आशंका जताई जा रही है कि पैर फिसलने से मैक्स नीचे जंगल में गिर गया होगा, जिससे उनकी मौत हो गई. एडीएम कांगड़ा रोहित राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 नवंबर को मैक्स लोरंजो के गुम होने की सूचना डिस्ट्रिक्ट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर को मिलने के बाद ही एसडीआरएफ के डीएसपी सुनील राणा के नेतृत्व में 16 सदस्यीय रेस्क्यू टीम का गठन किया गया था. साथ ही पर्वतारोहण केंद्र मैक्लोडगंज के सदस्य भी इसमें शामिल थे. (Tourist missing in McLeodganj).
क्या है पूरा मामला: एसडीएम ने बताया कि अमेरिकी पर्यटक मैक्समिलियन लोरेंज नड्डी गांव के आरा कैंप में पिछले 15 दिनों से ठहरा हुआ था. 7 नवंबर को वह गुना माता ट्रेक पर निकला था, इसके बाद उसने 8 नवंबर को आरा कैंप के प्रबंधक को संदेश भेजा कि वह रास्ता भटक गया है. वहीं, आरा कैंप के प्रबंधक ने मैक्समिलियन लोरेंज के लापता होने की सूचना थाने में लिखवाई. उन्होंने बताया कि मैक्स लोरेंज को जानने वाले अशोक कुमार से उनकी WhatsApp पर बात भी हो रही थी. मैक्स ने 6 नवंबर से लेकर 7 नवंबर रात 10 बजे तक जो मैसेज अशोक कुमार को किए थे, उसके स्क्रीन शॉट भी अशोक कुमार ने पुलिस से साझा किए थे.