हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वीरेंद्र कंवर ने कूड़ा संयंत्र का किया ऑनलाइन उद्घाटन, बोले: पालमपुर नगर परिषद का किया जा रहा विस्तार - Rajya Sabha MP Indu Goswami

पालमपुर की खलेट पंचायत में कूड़ा संयंत्र का उद्घाटन पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने ऑनलाइन किया. इस दौरान राज्य सभा सांसद इंदु गोस्वामी ने कहा कूड़े का सही निष्पादन हो सकेगा. वहीं, उन्होंने पालमपुर के नगर परिषद के विस्तार कर तीन-चार पंचायतों को शामिल करने की बात कही.

waste plant in Khalet Panchayat of Palampur online
ऑनलाइन उद्घाटन

By

Published : Aug 24, 2020, 8:06 PM IST

पालमपुर:निकटवर्ती खलेट पंचायत में कूड़ा संयंत्र का उद्घाटन पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने ऑनलाइन किया. करीब 50 लाख रुपये की लागत से कूड़ा संयंत्र की स्थापना की गई. इससे अब पंचायत के घरों में रोजाना एकत्रित होने वाले कूड़े-कचरे का सही तरीके से निष्पादन किया जाएगा. इससे पहले आईमा और घुग्गर पंचायत में भी कूड़ा संयंत्र स्थापित किए गए.

इस मौके राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने कहा कि खलेट पंचायत में 50 लाख रुपये की लागत से बने कूड़ा संयंत्र का मंत्री वीरेंद्र कंवर ने ऑनलाइन उद्घाटन किया. कूड़ा संयंत्र की स्थापना से अब पंचायत के घरों में रोजाना एकत्रित होने वाले कूड़े-कचरे का सही तरीके से निष्पादन होगा. इंदु गोस्वामी ने कहा कि पालमपुर नगर परिषद के विस्तार का खाका तैयार किया जा रहा है. नगर परिषद का दायरा बढ़ाने के लिए आसपास की तीन-चार पंचायतों को इसमें शामिल किए जाने पर विचार किया जा रहा है.

वीडियो

करीब छह दशक से नगर परिषद का विस्तार नहीं हो पाया. पालमपुर को नगर निगम का दर्जा दिए जाने की मांग उठाई जाती रही. इसे लेकर पूर्व में प्रयास भी शुरू किए गए थे पर वो बात सिरे नहीं चढ़ पाई. अब पालमपुर नगर परिषद के विस्तार को लेकर कागजी कार्रवाई शुरू की गई है. इस अवसर पर प्रदेश में कूड़े के निश्पादन को लेकर आइमा पंचायत को मॉडल पंचायत बनाने वाले प्रधान संजीव राणा और खलेट पंचायत की प्रधान हेमा ठाकुर भी इस मौके पर मौजूद रहीं.

ये भी पढ़ें :ई-परिवहन सुविधा का कांगड़ा में लोगों को मिल रहा लाभ, RTO कांगड़ा ने दी जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details