धर्मशाला: सामाजिक न्याय मंत्री सरवीन चौधरी ने गुरुवार लदवाड़ा में लदवाड़ा-रजोल वाया मकरोटी-डोला बस सेवा का शुभारंभ किया. इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सुशासन को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है. इसके साथ ही योजनाओं एवं कार्यक्रमों का सुचारू कार्यान्वयन भी सुनिश्चित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस बस सेवा से क्षेत्र के लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधाए प्राप्त होंगी.
सामाजिक न्याय मंत्री ने कहा कि मकरोटी से भैरू-नेरटी रोड के लिए 479.12 करोड़ रुपये नाबार्ड के तहत स्वीकृत हो चुके हैं और शीघ्र ही इस पर कार्य आरंभ होगा. उन्होंने कहा कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, सड़कों, पेयजल, विद्युत के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य किए गये हैं. लोगों को कुशल प्रशासन देने और जन कल्याणकारी योजनाओं को पात्र लोगों तक पहुंचाना ही सरकार का लक्ष्य है, ताकि गरीब लोग उनका लाभ उठा सकें. प्रदेश सरकार युवाओं, कमजोर वर्गों के उत्थान, किसानों की समृद्धि, महिलाओं की सुरक्षा हेतु वचनबद्ध है.
लिंक रोड का भूमि पूजन
इसके बाद उन्होंने रछियालू में महिला मंडलों को चेक वितरित किए और बेंटलू के सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया. उन्होंने कुठमां में भी महिला मंडलों को चेक वितरण किया. सामाजिक न्याय मंत्री ने इसके बाद डढम्भ में 30 लाख रुपये की लागत से बनने वाले लोक कल्याण भवन की आधारशिला रखी और रजोल में रजोल-बड बस्ती के लिंक रोड का भूमि पूजन किया.