हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सरवीन चौधरी ने धर्मशाला को दी करोड़ों की सौगात, कई योनजाओं के किए शिलान्यास और उद्घाटन

सामाजिक न्याय मंत्री सरवीन चौधरी ने गुरुवार लदवाड़ा में लदवाड़ा-रजोल वाया मकरोटी-डोला बस सेवा का शुभारंभ किया. इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सुशासन को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है. इसके साथ ही योजनाओं एवं कार्यक्रमों का सुचारू कार्यान्वयन भी सुनिश्चित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस बस सेवा से क्षेत्र के लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधाए प्राप्त होंगी.

सरवीन चौधरी
सरवीन चौधरी

By

Published : Dec 17, 2020, 7:38 PM IST

धर्मशाला: सामाजिक न्याय मंत्री सरवीन चौधरी ने गुरुवार लदवाड़ा में लदवाड़ा-रजोल वाया मकरोटी-डोला बस सेवा का शुभारंभ किया. इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सुशासन को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है. इसके साथ ही योजनाओं एवं कार्यक्रमों का सुचारू कार्यान्वयन भी सुनिश्चित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस बस सेवा से क्षेत्र के लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधाए प्राप्त होंगी.

सामाजिक न्याय मंत्री ने कहा कि मकरोटी से भैरू-नेरटी रोड के लिए 479.12 करोड़ रुपये नाबार्ड के तहत स्वीकृत हो चुके हैं और शीघ्र ही इस पर कार्य आरंभ होगा. उन्होंने कहा कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, सड़कों, पेयजल, विद्युत के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य किए गये हैं. लोगों को कुशल प्रशासन देने और जन कल्याणकारी योजनाओं को पात्र लोगों तक पहुंचाना ही सरकार का लक्ष्य है, ताकि गरीब लोग उनका लाभ उठा सकें. प्रदेश सरकार युवाओं, कमजोर वर्गों के उत्थान, किसानों की समृद्धि, महिलाओं की सुरक्षा हेतु वचनबद्ध है.

लिंक रोड का भूमि पूजन

इसके बाद उन्होंने रछियालू में महिला मंडलों को चेक वितरित किए और बेंटलू के सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया. उन्होंने कुठमां में भी महिला मंडलों को चेक वितरण किया. सामाजिक न्याय मंत्री ने इसके बाद डढम्भ में 30 लाख रुपये की लागत से बनने वाले लोक कल्याण भवन की आधारशिला रखी और रजोल में रजोल-बड बस्ती के लिंक रोड का भूमि पूजन किया.

इस अवसर पर मंत्री सरवीन चौधरी ने रछियालू के सामुदायिक भवन के लिए छह लाख रुपये देने की घोषणा की. इसके अलावा उन्होंने सामुदायिक भवन बंटेलू की प्रथम मंजिल के निर्माण कार्य के लिये 2.50 लाख रुपये देने की घोषणा की. उन्होंने बताया कि चार लाख रुपये की लागत से डढम्भ में 100 केवीए ट्रांसफार्मर को 250 केवीए किया जा रहा है और दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत 3.5 लाख रुपये व्यय करके डढम्भ में 3 फेस लाईन बिछाई गई है.

विकास कार्य प्रगति पर: सरवीन चौधरी

मंत्री सरवीन चौधरी ने बताया कि 4 लाख रुपये से बन रहे सामुदायिक भवन डढम्भ, 3 लाख रुपये से बन रहे महिला मंडल भवन ठारू, 2 लाख रुपये से महिला मंडल भवन टुंडू की मरम्मत का कार्य प्रगति पर है जबकि 30 लाख रुपये से चम्बी धर्मशाला सड़क और 20 लाख रुपये से चड़ी-भित्तलू सड़क की टारिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. इसके अलावा घेरा-सुक्खुघाट-भित्तलू सड़क पर 14 करोड़ रुपये और भित्तलू से कुट सड़क पर 1.8 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं.

सामाजिक न्याय मंत्री ने बताया कि धनोटू-रजोल सड़क पर 15 लाख रुपये से टारिंग कार्य और 10 लाख रुपये से ड्रेनेज का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. इसके साथ ही रजोल-वोड़ बस्ती सड़क पर 12 लाख रुपये व्यय किये जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि इसके अलावा मकरोटी-भैरूं सड़क 479 लाख रुपये व्यय किये जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:10 जनवरी को होंगे नगर निकाय के लिए चुनाव, आदर्श आचार संहिता लागू

ABOUT THE AUTHOR

...view details