धर्मशाला: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने शाहपुर में अपने आवास पर लोगों की समस्याएं सुनी. इस दौरान उन्होंने कहा कि शाहपुर क्षेत्र की समस्याओं को हल करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है. लोगों को सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा इत्यादि मूलभूत सुविधाएं बेहतर तरीके से उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जा रहा है.
केंद्र और राज्य सरकार की तारीफ
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने कहा कि जनहित के कार्यों को प्राथमिकता और समयबद्ध पूरा करने के लिए सरकार के सभी विभागों व अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं, ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े. केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार गरीबों के विकास के लिए हर जरूरी कदम उठा रही है.
सरकार ने हर वर्ग का रखा ख्याल