हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री सरवीण चौधरी ने सुनीं लोगों की समस्याएं, बोलीं: क्षेत्र की समस्याओं को हल करना सबसे बड़ी प्राथमिकता - केंद्र और राज्य सरकार की तारीफ

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने कहा कि जनहित के कार्यों को प्राथमिकता और समयबद्ध पूरा करने के लिए सरकार के सभी विभागों व अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं, ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े. केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार गरीबों के विकास के लिए हर जरूरी कदम उठा रही है.

मंत्री ने सुनीं लोगों की समस्याएं
मंत्री ने सुनीं लोगों की समस्याएं

By

Published : Mar 27, 2021, 9:27 PM IST

धर्मशाला: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने शाहपुर में अपने आवास पर लोगों की समस्याएं सुनी. इस दौरान उन्होंने कहा कि शाहपुर क्षेत्र की समस्याओं को हल करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है. लोगों को सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा इत्यादि मूलभूत सुविधाएं बेहतर तरीके से उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जा रहा है.

केंद्र और राज्य सरकार की तारीफ

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने कहा कि जनहित के कार्यों को प्राथमिकता और समयबद्ध पूरा करने के लिए सरकार के सभी विभागों व अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं, ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े. केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार गरीबों के विकास के लिए हर जरूरी कदम उठा रही है.

सरकार ने हर वर्ग का रखा ख्याल

सरवीण चौधरी ने कहा कि गरीबों, किसानों, महिलाओं, युवाओं और समाज के वंचित तबकों के कल्याण को ध्यान में रखकर अनेक विकास कार्यक्रम एवं योजनाएं आरम्भ की गई है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे संबंधित विभागों के अधिकारियों से पूरी जानकारी लें तथा इनका लाभ उठाएं.

अधिकारियों को दिए ये निर्देश

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का काम प्रगति पर है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि चलाए जा रहे विकास कार्यों को समय पर पूरा करें. इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में बेकाबू कोरोना, शनिवार को 416 नए मामले किए गए रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details