हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शाहपुरः घरोह में 5 लाख रुपए की लागत से बना सार्वजनिक शेड, मंत्री सरवीन चौधरी ने किया उद्घाटन - State government

सरवीन चौधरी रविवार को शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के घरोह में 5 लाख रुपए की लागत से निर्मित सार्वजनिक शेड का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि इस शेड के बनने से इस क्षेत्र के लोगों को सामाजिक अथवा धार्मिक कार्यक्रम करने में सुविधा होगी.

Minister Sarveen Chaudhary
फोटो.

By

Published : Mar 21, 2021, 8:47 PM IST

धर्मशाला:सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने कहा कि वर्ष 2021-22 में 'शगुन' नाम से नई योजना शुरू की गई है. जिसके अन्तर्गत अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग की बीपीएल परिवारों की बेटियों को विवाह के समय 31 हजार रुपए का अनुदान दिया जाएगा.

इस योजना के अन्तर्गत 50 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे. मंत्री सरवीन चौधरी रविवार को शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के घरोह में 5 लाख रुपए की लागत से निर्मित सार्वजनिक शेड का उद्घाटन करने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए बोल रही थीं. उन्होंने कहा कि इस शेड के बनने से इस क्षेत्र के लोगों को सामाजिक अथवा धार्मिक कार्यक्रम करने में सुविधा होगी.

साथ सबका विकास के उद्देश्य से कार्य कर रही प्रदेश सरकार

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास के उद्देश्य से कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार की कार्य प्रणाली एवं जनहित में लिए गए निर्णयों को सर्वत्र सराहा जा रहा है. उनके कुशल नेतृत्व में शाहपुर का सर्वागींण विकास सुनिश्चित किया जा रहा है. क्षेत्र में पेयजल, सिंचाई, शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

जन साधारण से की अपील

उन्होंने जन साधारण से अपील की कि कोरोना संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है. इसलिए सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का प्रयोग अवश्य करें. सामाजिक दूरी बनाए रखें, समय-समय पर अपने हाथ अच्छी तरह से धोते रहें तथा किसी भी प्रकार के बुखार, खांसी जुकाम इत्यादि के लक्षण होने पर तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सम्पर्क करें.

संपर्क मार्ग का कार्य प्रगति पर

उन्होंने बताया कि 2.22 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले संपर्क मार्ग घरोह धीमान पनिहारी बस्ती का कार्य प्रगति पर है. उन्होंने कहा कि 2.15 करोड़ रूपए से निर्मित होने वाले संपर्क मार्ग लांझनी से नगरोटा नाबार्ड द्वारा स्वीकृत हो चुका है और उसके टेंडर आमंत्रित किए गए है. 1.8 करोड़ रुपए की लागत से कैंट नाला पुल का कार्य प्रगति पर है.

ये लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर मंडलाध्यक्ष प्रीतम चौधरी, महामंत्री अमरीश परमार, सतीश कुमार, पूर्व बीडीसी अध्यक्ष अश्वनी चौधरी, एसडीओ विवेक कालिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, विभिन्न पंचायतों एवं महिला मंडलों के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-सेहत के सवाल पर सदन में जोरदार बहस, CM बोले- मेरे निर्वाचन क्षेत्र में भी खाली हैं डॉक्टर्स के पद

ABOUT THE AUTHOR

...view details