धर्मशाला: कोरोना वायरस से सावधानी को पूरे प्रदेश में कर्फ्यू लगाया गया है, लेकिन डीसी कांगड़ा ने बुधवार सुबह सामान खरीदारी को लेकर कुछ बदलाव किया है. अब लोग सुबह 8 बजे से 11 बजे तक सामान खरीद सकेंगे.
कांगड़ा में सुबह 8 से 11 बजे तक खुली रहेंगी दूध-सब्जी दुकानें - डीसी ने किया बदलाव
कांगड़ा में अब सुबह 8 से 11 बजे तक आवश्यक चीजों की खरीदारी कर सकेंगे. डीसी कांगड़ा ने सुबह यह बदलाव किया.
8 बजे सुबह से 11 बजे सुबह तक ही सामान ले पाएंगे लोग
कर्फ्यू के दौरान फैसला लिया गया था कि सब्जी, दूध की दुकान पर लोग सुबह से शाम खरीदारी कर सकते हैं, लेकिन आज सुबह डीसी ने इस फैसले में समय को लेकर बदलाव किया. अब ये दुकानें सिर्फ 3 घंटे के लिए खुली रहेंगी. डीसी राकेश कुमार प्रजापति ने लोगों से अपील की है कि दुकानों पर ज्यादा भीड़ ना करें. डीसी ने बताया नियमों के अवेहलना करने वालो पर करवाई की जाएगी. कांगड़ा की बात की जाए तो पिछले कल शाम से कर्फ्यू लगया गया था.