हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांगड़ा से 109 प्रवासी मजदूरों की हुई घर वापसी, प्रवेश नाकों पर हो रही लोगों की स्वास्थ्य जांच - कोरोना वायरस

डीसी राकेश प्रजापति ने बताया कि पालमपुर से 65, जयसिंहपुर से 7, नगरोटा बगवां के 12 और कांगड़ा के 25 प्रवासी मजदूरों को एचआरटीसी की बसों के माध्यम से कालका रेलवे स्टेशन भेजा गया है और वहां से फैजाबाद के लिए ट्रेन के माध्यम यह प्रवासी मजदूर अपने घर पहुंचेंगें.

Migrant labour
109 प्रवासी मजदूरों की हुई घर वापसी

By

Published : May 28, 2020, 10:20 PM IST

धर्मशाला: कांगड़ा जिला के जयसिंहपुर, नगरोटा, पालमपुर में लॉकडाउन के दौरान फंसे यूपी के फैजाबाद जिला के 109 प्रवासी मजदूरों को एचआरटीसी की बसों के माध्यम से कालका रेलवे स्टेशन पहुंचाया गया है.

डीसी राकेश प्रजापति ने बताया कि पालमपुर के 65, जयसिंहपुर के 7, नगरोटा बगबां के 12 और कांगड़ा के 25 प्रवासी मजदूरों को एचआरटीसी की बसों के माध्यम से कालका रेलवे स्टेशन भेजा गया है और वहां से फैजाबाद के लिए ट्रेन के माध्यम यह प्रवासी मजदूर अपने घर पहुंचेंगें.

उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि जिला के सभी प्रवेश नाकों पर बाहर से आने वाले लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है और रेड जोन से आने वाले लोगों की अच्छी तरह से जांच की जा रही है.

फ्लू के लक्षण पाए जाने पर संस्थागत क्वारंटाइन का प्रावधान भी किया गया है. उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले सभी लोगों का प्रशासन के पास डाटा उपलब्ध है और पंचायत प्रधान, उपप्रधान व स्वास्थ्य विभाग की ओर से बाहर से आने वाले लोगों की निगरानी भी की जाएगी.

इसके साथ ही रेंडम सैंपल भी लिए जाएंगे ताकि किसी भी स्तर पर कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि कर्फ्यू में ढील के समय कई दुकानों को खोलने के निर्देश भी दिए गए हैं.

इसके साथ अब कांगड़ा जिला में घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है और मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. इस बारे में दुकानों पर भी नो मास्क नो एंट्री के बोर्ड लगाए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details