धर्मशाला: जिला कांगड़ा के धर्मशाला महविद्यालय में सोमवार को शैक्षणिक सत्र 2019-20 के आवेदन की प्रक्रिया सम्पन्न हुई. 26 विषयों की 2105 सीटों के लिए करीब 2628 आवेदन किए गए, जिसमें कॉमर्स विषय के लिए सबसे ज्यादा 392 आवेदन आए हैं. जबकि पिछले वर्ष 411 आवेदन आए थे.
जानकारी के अनुसार, इस साल गणित विषय के लिए 305 आवेदन आए हैं. प्रत्येक कला विषय में 80 सीटें भरी जाएंगी, जबकि विज्ञान में 140 और कॉमर्स में 200 सीटें भरने का प्रावधान है. वहीं, विज्ञान में सबसे कम आवेदन हुए हैं, जिसमें जियोलॉजी विषय में 123, बॉटनी में 142, जूलॉजी में 184, केमिस्ट्री में 242 और फिजिक्स में 222 आवेदन आए हैं. आर्ट्स विषयों में पोल साइंस के 153, हिस्ट्री के 115, जियोग्राफी के 86, इंग्लिश के 137, सोशियोलॉजी के 80, अर्थशास्त्र के 101 और मनोविज्ञान के 16 आवेदन प्राप्त हुए हैं.
वहीं, आर्ट्स के पांच विषयों में चालीस सीटें भरने का प्रावधान है, जिसमें टूरिज्म के 42, शारीरिक विज्ञान के 39, म्यूजिक वोकल के 14, म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट के पांच और पत्रकारिता के 32 आवेदन आए हैं. वहीं, पिछले साल से शुरू हुए डांस विषय में इस वर्ष कोई भी आवेदन नहीं मिला. दूसरी ओर सकल्पचर विषय में कुल 15 सीटें हैं, जिसमें से केवल पांच आवेदन आए हैं. इसके अलावा शिक्षा विषय में 30 प्रार्थियों ने आवेदन किया है.