हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धर्मशाला कॉलेज में एडमिशन के लिए छात्रों में लगी होड़, इस दिन जारी होगी मेरिट लिस्ट - ईटीवी भारत

धर्मशाला महविद्यालय में सोमवार को शैक्षणिक सत्र 2019-20 के में 26 विषयों की 2105 सीटों के लिए करीब 2628 आवेदन हुए हैं. 25 या 26 जून को पहली मेरिट सूची कॉलेज ऑफिस के बाहर सुचनापट पर लगाई जाएगी.

धर्मशाला कॉलेज पहुंचे स्टूडेंट्स

By

Published : Jun 25, 2019, 1:21 PM IST

Updated : Jun 25, 2019, 3:12 PM IST

धर्मशाला: जिला कांगड़ा के धर्मशाला महविद्यालय में सोमवार को शैक्षणिक सत्र 2019-20 के आवेदन की प्रक्रिया सम्पन्न हुई. 26 विषयों की 2105 सीटों के लिए करीब 2628 आवेदन किए गए, जिसमें कॉमर्स विषय के लिए सबसे ज्यादा 392 आवेदन आए हैं. जबकि पिछले वर्ष 411 आवेदन आए थे.

धर्मशाला कॉलेज पहुंचे स्टूडेंट्स

जानकारी के अनुसार, इस साल गणित विषय के लिए 305 आवेदन आए हैं. प्रत्येक कला विषय में 80 सीटें भरी जाएंगी, जबकि विज्ञान में 140 और कॉमर्स में 200 सीटें भरने का प्रावधान है. वहीं, विज्ञान में सबसे कम आवेदन हुए हैं, जिसमें जियोलॉजी विषय में 123, बॉटनी में 142, जूलॉजी में 184, केमिस्ट्री में 242 और फिजिक्स में 222 आवेदन आए हैं. आर्ट्स विषयों में पोल साइंस के 153, हिस्ट्री के 115, जियोग्राफी के 86, इंग्लिश के 137, सोशियोलॉजी के 80, अर्थशास्त्र के 101 और मनोविज्ञान के 16 आवेदन प्राप्त हुए हैं.

वहीं, आर्ट्स के पांच विषयों में चालीस सीटें भरने का प्रावधान है, जिसमें टूरिज्म के 42, शारीरिक विज्ञान के 39, म्यूजिक वोकल के 14, म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट के पांच और पत्रकारिता के 32 आवेदन आए हैं. वहीं, पिछले साल से शुरू हुए डांस विषय में इस वर्ष कोई भी आवेदन नहीं मिला. दूसरी ओर सकल्पचर विषय में कुल 15 सीटें हैं, जिसमें से केवल पांच आवेदन आए हैं. इसके अलावा शिक्षा विषय में 30 प्रार्थियों ने आवेदन किया है.

वीडियो

ये भी पढे़ं-HPSSC की लेटलतीफी से अभ्यर्थियों में रोष, रिजल्ट जल्द घोषित न करने पर भूख हड़ताल की चेतावनी

धर्मशाला कॉलेज के प्राचार्य प्रो. ज्योति कुमार ने कहा कि महाविद्यालय में फैकल्टी तकरीबन पूरी है. महाविद्यालय में पढ़ाई अच्छी होती है. उन्होंने कहा कि 25 या 26 जून को पहली मेरिट सूची कॉलेज ऑफिस के बाहर सुचनापट पर लगाई जाएगी. चुने गए विद्यार्थियों को फीस जमा करने के लिए दो दिन का समय दिया जाएगा. सीटें खाली रहने की स्थिति में दूसरी मेरिट सूची बनाई जाएगी.

बता दें कि प्रदेश के तमाम महाविद्यायलों में प्रवेश प्रकिया का दौर चल रहा है. वहीं, धर्मशाला कॉलेज में भी सोमवार को शैक्षणिक सत्र 2019-20 के आवेदन प्रक्रिया का अंतिम दिन था. धर्मशाला कॉलेज में छात्रों के प्रवेश लेने में रुचि ज्यादा होती है. इस महाविद्यालय में जिले के अलावा अन्य जिलों के छात्र भी प्रवेश लेने के इच्छुक रहते हैं.

ये भी पढे़ं-बिलासपुर की SIU टीम को मिली बड़ी सफलता, चरस की खेप के साथ आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Jun 25, 2019, 3:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details