हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नुरपुर-नाचन में बनेंगे वन निगम के 2 प्रोसेसिंग यूनिट, राज्य वन निगम की बैठक में लिया फैसला

धर्मशाला में राज्य वन निगम लिमिटेड की निदेशक मंडल की बैठक आयोजित की गई. इस अवसर पर वन मंत्री ने खनन के लिए वन भूमि को पट्टे पर देने, इको-टूरिज्म पर जोर देने और राज्य वन विकास निगम लिमिटेड की लाभप्रदता में सुधार के लिए कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णयों सहित अन्य गतिविधियों के विविधीकरण के लिए सहमति प्रदान की है.

meeting
meeting

By

Published : Nov 2, 2020, 6:13 PM IST

धर्मशाला: वन मंत्री राकेश पठानिया की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय धर्मशाला में राज्य वन निगम लिमिटेड की 208वीं निदेशक मंडल की बैठक आयोजित की गई. इस अवसर पर वन मंत्री ने खनन के लिए वन भूमि को पट्टे पर देने, इको-टूरिज्म पर जोर देने और राज्य वन विकास निगम लिमिटेड की लाभप्रदता में सुधार के लिए कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णयों सहित अन्य गतिविधियों के विविधीकरण के लिए सहमति प्रदान की है.

इसके साथ ही राज्य वन विकास निगम लिमिटेड के कर्मचारियों 20 लाख रुपये के बोनस देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई. वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि वन निगम की आय को बढ़ाने के लिये नये उत्पादों पर भी जोर दिया जायेगा. निगम द्वारा फ्लोर टाइल्स, वाल पैनलिंग के बाय प्रोडक्ट्स तैयार किये जायेंगे. इसके लिये नूरपुर और नाचन में दो आधुनिक प्रोसेसिंग युनिट्स लगायें जाएंगे. उन्होंने बताया कि इसके अलावा प्रदेश में 7 हजार फुट से अधिक की ऊंचाई पर जहां पेड़ों की संख्या कम हैं वहां पर सोलर प्लांट्स लगाने पर विचार किया जा रहा है.

वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि ऐसे स्थानों पर उत्पन्न बिजली को राज्य विद्युत बोर्ड को बेच कर वन निगम की आय में बढ़ेतरी की जायेगी. बैठक के दौरान एचपीएसएफडीसी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अजय श्रीवास्तव ने पिछली बैठक के एजेंडा मद के बहुमत पर की गई. कार्रवाई के बारे में सदन को अवगत कराया. बैठक में एचपीएसएफडीसी लिमिटेड के उपाध्यक्ष सूरत नेगी, पीसीसीएफ सविता, ललनुन सांगा, कार्यकारी निदेशक धविंदर सिंह के अलावा धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया विशेष तौर पर उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें- नेरटी में सरवीन चौधरी ने किया पेयजल योजना का शिलान्यास, कहा- हर घर में मिलेगा नल

ABOUT THE AUTHOR

...view details