हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धर्मशाला में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की बैठक, अश्वनी कुमार को सौंपी गई ये जिम्मेदारी - भारतीय मजदूर संघ के प्रदेशाध्यक्ष

भारतीय मजदूर संघ के प्रदेशाध्यक्ष मदन राणा की अध्यक्षता में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला कांगड़ा की बैठक का आयोजन आज धर्मशाला में किया गया. मदन राणा ने प्रदेश सरकार से यह भी आग्रह किया कि 7वें वित्त आयोग की रिपोर्ट को लागू करने के लिए पंजाब का इंतजार न करें. केंद्र की सरकार ने दो वर्ष पहले ही इसे लागू किया है, इसलिए प्रदेश सरकार भी जल्द लागू करे.

Meeting of Non-Gazetted Employees Federation
Meeting of Non-Gazetted Employees Federation

By

Published : Mar 2, 2021, 9:28 PM IST

धर्मशालाःभारतीय मजदूर संघ के प्रदेशाध्यक्ष मदन राणा की अध्यक्षता में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला कांगड़ा की बैठक का आयोजन आज धर्मशाला में किया गया. इस बैठक में कर्मचारियों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई है.

इस दौरान मदन राणा ने कहा कि तीन साल का समय वर्तमान सरकार का बीत चुका है, लेकिन सरकार ने अभी तक कर्मचारियों की संयुक्त समन्वय समिति (जेसीसी) की बैठक नहीं बुलाई है. मुख्यमंत्री के समक्ष हाल ही में इस मुद्दे को उठाकर जेसीसी की बैठक बुलाने का आग्रह किया गया है. जिससे कि कर्मचारियों की मांगों पर चर्चा की जा सके.

प्रदेश सरकार से किया आग्रह

मदन राणा ने प्रदेश सरकार से यह भी आग्रह किया कि 7वें वित्त आयोग की रिपोर्ट को लागू करने के लिए पंजाब का इंतजार न करे. केंद्र की सरकार ने दो वर्ष पहले ही इसे लागू किया है, इसलिए प्रदेश सरकार भी जल्द लागू करे. वहीं, बैठक में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला कांगड़ा के अध्यक्ष पद पर अश्वनी कुमार को नियुक्त किया गया है.

वीडियो.

इससे पहले मदन राणा जो कि भारतीय मजदूर संघ के प्रदेशाध्यक्ष हैं, उन्हीं के पास अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष का भी कार्यभार था. मदन राणा को जब संगठन की ओर से भारतीय मजदूर संघ का प्रदेशाध्यक्ष का दायित्व दिया गया तो 14 दिसंबर को उन्होंने अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. वहीं, मंगलवार को महासंघ पदाधिकारियों ने अश्वनी कुमार को जिलाध्यक्ष का दायित्व सौंपा है.

ये भी पढ़ेंःबजट सत्र के तीसरे दिन सदन में विपक्ष ने किया हंगामा, निलंबन वापस लेने की मांग पर सदन से किया वॉकआउट

ABOUT THE AUTHOR

...view details