धर्मशाला: भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की प्रस्तावित बैठक 17 फरवरी से 19 फरवरी तक धर्मशाला में होगी. इस बैठक को लेकर सोमवार को पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की एक बैठक सर्किट हाउस धर्मशाला में हुई. इसकी अध्यक्षता प्रदेश बीजेपी महामंत्री त्रिलोक कपूर ने की. इस बैठक में वन एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया विशेष रूप से उपस्थित रहे.
कार्यकर्ताओं से तैयारियां पूर्ण करने का आग्रह
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए त्रिलोक कपूर ने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वह इस बैठक का सफल आयोजन करने की सभी तैयारियां पूर्ण कर ले. इसके अलावा त्रिलोक कपूर ने पार्टी की संचालन समितियों के सदस्यों से विचार-विमर्श किया. इन संचालन समितियों में आवास, यातायात, स्वास्थ्य, सफाई, मीडिया और सोशल मीडिया की समितियां प्रमुख हैं.