हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शक्तिपीठ ज्वालामुखी में श्रावण अष्टमी नवरात्र मेलों की तैयारियां शुरू, ये रहेंगी खास व्यवस्थाएं

प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी में श्रावण अष्टमी नवरात्र मेले 1 अगस्त से 10 अगस्त 2019 तक आयोजित किए जाएंगे. गुरूवार को मेलों की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश शर्मा ने संबंधित विभागों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए.

meeting held for preparations of fairs in jwalaji temple

By

Published : Jul 19, 2019, 3:38 AM IST

कांगड़ा/ज्वालामुखी: प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी में श्रावण अष्टमी नवरात्र के मेलों की तैयारियों शुरू हो गई हैं. बुधवार को मेलों की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश शर्मा ने संबंधित विभागों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए. एसडीएम ने बताया कि नवरात्रों के दौरान ज्वालमुखी क्षेत्र में धारा 144 लागू रहेगी.

जानकारी के अनुसार, प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी में श्रावण अष्टमी नवरात्र मेले 1 अगस्त से 10 अगस्त 2019 तक आयोजित किए जाएंगे. इस बीच 6, 7 व 8 अगस्त को मंदिर 3 दिन के लिए 24 घंटे खुला रहेगा. मेले के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था काफी सुदृढ़ रहेगी. इसके तहत यहां जगह-जगह पुलिस जवान सड़कों पर तैनात रहेंगे, जो ट्रैफिक व्यवस्था के साथ-साथ श्रद्धालुओं की गाड़ियों को भी सही जगह पार्क करवाएंगे. इन पुलिस जवानों के साथ-साथ रोड सेफ्टी क्लब के मैंबर भी ट्रैफिक व्यवस्था से निपटने में पुलिस के जवानों का सहयोग करेंगे.

सहायक आयुक्त मंदिर एवं एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश शर्मा ने बताया कि मेलों के दौरान किसी भी सूरत में वाहनों में क्षमता से अधिक लोगों को न भरा जाए. उन्होंने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए कि यातायात नियमों का शक्ति से पालन करें ताकि दुर्घटनाओं व अनावश्यक जाम से बचा जा सके.

ये भी पढे़ं-रदेश में प्री नर्सरी के छात्रों को ट्रेनेड टीचर्स देंगे शिक्षा, 4000 शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए ट्रेनिंग प्लान तैयार

एसडीएम ने बताया कि मेलों के दौरान मुख्य मंदिर मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने स्थानीय व बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे नवरात्रों के दौरान स्थानीय प्रशासन, मंदिर समितियों व धार्मिक स्थलों के स्वयंसेवी श्रद्धालुओं को व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग दें.

वहीं, ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश ध्वाला ने कहा कि मंदिर रोड पर ढोल-नगाड़े पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि मंदिर में दर्शन, पूजा अर्चना व मंदिर परिक्रमा के समय धक्का-मुक्की न करें. श्रद्धापूर्वक पंक्तिबद्ध हो कर भक्ति भाव से दर्शन करते हुए व्यवस्था को सचारु बनाने में अपना सहयोग दें.

वीडियो

ध्वाला ने श्रद्धालुओं व पर्यटकों को सचेत करते हुए कहा कि वे अपनी यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें. किसी भी प्रकार की कठिनाई के समय स्थानीय प्रशासन को सूचित करें. उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लंगर की व्यवस्था के लिए स्थान चिन्हित करने के निर्देश भी संबंधित कर्मियों को दिए. बैठक में नवरात्रों के दौरान चिन्हित स्थानों पर मोबाइल टॉयलेट्स लगाने का भी निर्णय लिया गया.

एसडीएम ने संबंधित विभागों को दिए ये निर्देश
एसडीएम ने मेलों के दौरान साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था व स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित बनाने व सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर अस्थाई शौचालयों की सुविधा उपलब्ध करवाने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पेयजल स्त्रोतों की साफ-सफाई सुनिश्चित बनाने तथा सभी स्त्रोतों की क्लेरिफिकेशन के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि पुलिस, स्वास्थ्य, लोक निर्माण, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, गृह रक्षा, परिवहन, विद्युत इत्यादि संबंधित विभाग पर्यटकों व श्रद्धालुओं को हर संभव सहायता व सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए तत्पर रहें.

खुले में रखे खाद्य पदार्थों का न करें सेवन
एसडीएम ने लोगों से बाजार में बिकने वाले खुले में रखे खाद्य पदार्थों का सेवन न करने का आग्रह करते हुए कहा कि दूषित खाद्य पदार्थों के सेवन से कई बीमारियों के फैलने का अंदेशा बना रहता है.

सामान व बच्चों को अकेले न छोड़े श्रद्धालु
एसडीएम ने श्रद्धालुओं से अपने सामान व बच्चों को अकेले न छोड़ने का आग्रह करते हुए कहा कि किसी भी अनजान व्यक्ति पर भरोसा न करें. अपने खान-पान पर विशेष एतियात बरतें ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके.

ये रहेंगी खास व्यवस्थाएं
एसडीएम ने कहा कि भिक्षावृति रोकने के लिए सुरक्षा गार्ड्स की तैनाती की जाएगी. यही नहीं यात्रियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी द्वारा सभी जगह पर कड़ी नजर रखी जाएगी. साथ ही कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए होमगार्ड, महिला पुलिस व पुलिस जवानों की तैनाती की जाएगी. इसके तहत 100 पुलिस जवान मंदिर समेत जगह जगह तैनात रहेंगे.

इसके अलावा 50 अतिरिक्त कर्मी व 20 सफाई कर्मचारी भी तैनात किए जाएंगे. वहीं, पार्किंग्स, पीने के पानी, सफाई, बिजली व लंगर लगाने के बारे में विस्तार से चर्चा की गई और संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को कुशल प्रबंध के बारे में विस्तृत निर्देश दिए गए.

ये भी पढे़ं-औंधे मुंह गिरा नगर परिषद नेरचौक में लाया अविश्वास प्रस्‍ताव, उपाध्‍यक्ष ने सौंपा इस्‍तीफा

ABOUT THE AUTHOR

...view details