कांगडा: कोविड-19 के लगातार बढ़ते संक्रमण से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग हर संभव प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में राजीव गांधी राजकीय स्नातकोत्तर आयुर्वेदिक अस्पताल पपरोला में सीएमओ कांगड़ा गुरुदर्शन गुप्ता ने उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया.
बात दें कि राजीव गांधी राजकीय चिकित्सालय पपरोला में हाल ही में 100 बिस्तरों का कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. जिसके इंतजामों को लेकर सीएमओ कांगड़ा ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसके अतिरिक्त एसडीएम बैजनाथ धर्मेश रामोत्रा भी इस बैठक में मौजूद थे. उन्होंने कहा कि इस हॉस्पिटल में सारी मूलभूत सुविधाएं है और जरूरत पड़ने पर प्रशासन की तरफ से पदाधिकारियों की हर संभव मदद की जाएगी.
मरीजों के लिए है टीवी की सुविधा