हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धर्मशाला से था महाशय धर्मपाल गुलाटी का खास नाता, यहां जानिए पूरी कहानी - एमडीएच मालिक धर्मपाल धर्मशाला न्यूज

एमडीएच मसाला कंपनी के मालिक स्व. महाशय धर्मपाल गुलाटी का धर्मशाला से विशेष लगाव था. वह अक्सर यहां पर आते जाते रहते थे. धर्मशाला में अंतिम बार दो साल पहले अपने ससुराल में साले के पोते की शादी में शामिल होने के लिए आये थे.

Mahashay Dharampal Gulati
Mahashay Dharampal Gulati

By

Published : Dec 3, 2020, 4:09 PM IST

Updated : Dec 3, 2020, 4:34 PM IST

धर्मशाला:एमडीएच मसाला कंपनी के मालिक स्व. महाशय धर्मपाल गुलाटी का धर्मशाला से विशेष लगाव था. वह अक्सर यहां पर आते जाते रहते थे. धर्मशाला में अंतिम बार दो साल पहले अपने ससुराल में साले के पोते की शादी में शामिल होने के लिए आये थे.

धर्मपाल के निधन से धर्मशाला में ससुराल में भी शोक का माहौल है. 98 वर्षीय धर्मपाल का वीरवार सुबह ही उनका दिल्ली में देहांत हो गया, जबकि उनकी पत्नी लीलावंती का करीब 20 साल पहले दिल्ली में देहांत हो गया था.

धर्मपाल और लीलावंती का विवाह सियालकोट पाकिस्तान में ही हो गया था और दोनों परिवारों को बंटवारे के वक्‍त भारत आना पड़ा था. जिसमें उनका ससुराल धर्मशाला में रहने लगा और वह दिल्ली और गुड़गांव में रहते थे.

महाशय धर्मपाल का धर्मशाला में था ससुराल

वहीं, धर्मशाला में स्वर्गीय नत्थू राम खरबंदा उनके ससुर थे, जबकि स्वर्गीय ओम प्रकाश खरबंदा उनकी पत्नी के भाई और स्वर्गीय कृष्णा खरबंदा उनकी भाभी थीं. वर्तमान में धर्मशाला में ओम प्रकाश खरबंदा के बेटे सुमेश खरबंदा, उनकी पत्नी पूनम खरबंदा, दो बेटे विक्रम व विक्रांत, ओम प्रकाश खरबंदा के दूसरे बेटे पंकज और उनकी पत्नी बीना, बेटे सोहेल व एकाग्र यहां रह रहे हैं.

अंत्येष्टि में न पहुंचने का दुख

सुमेश खरबंदा और पंकज खरबंदा ने बताया वे सभी बुआई जी के देहांत से आहत हैं. आज डेढ़ बजे अंत्येष्टि में नहीं पहुंच पाए. इसलिए अब चौथे में दिल्ली पहुंचेंगे. उनके बुआई अक्सर यहां पर आते रहते थे. धर्मशाला उन्हें पसंद था. बुआ का देहांत करीब बीस साल पहले ही हो गया था. दो साल पहले ही उनके बेटे की शादी में स्व. महाशय धर्मपाल धर्मशाला आये थे.

पाकिस्तान के सियालकोट में हुआ था विवाह

स्वर्गीय धर्मपाल से उनकी बुआ का विवाह पाकिस्तान के सियालकोट में ही हो गया था. भारत विभाजन के बाद दोनों परिवार दिल्ली आ गए थे, जिसमें से एक परिवार धर्मशाला बस गया व दूसरा दिल्ली में. दिल्ली में उन्होंने अपनी दुकान खोली थी, जिसका नाम महाशयां दी हट्टी रखा था, उसके बाद से ही लोग उन्हें एमडीएच के नाम से जानने लगे.

पढ़ें:धर्मशाला: केंद्रीय विश्वविद्यालय के 5 छात्रों ने की नेट जेआरएफ की परीक्षा पास

पढ़ें:पालमपुर: किसी भी सामाजिक समारोह और शादी के आयोजन से पूर्व SDM की अनुमति अनिवार्य

Last Updated : Dec 3, 2020, 4:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details