हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CU इसी साल से करवाएगा MCA की पढ़ाई, 28 जून तक कर सकते है आवेदन - admission in CU Dharamshala

सीयू प्रबंधन ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए विभिन्न सर्टिफिकेट, स्नातक, स्नातकोत्तर और पीजी डिप्लोमा में प्रवेश लेने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. ऑनलाइन प्रोस्पेक्टस, कोर्सों में सीटें, प्रवेश प्रक्रिया और पात्रता की जानकारी विश्वविद्यालय ने वेबसाइट पर जारी कर दी है. साथ ही सीयू धर्मशाला नए सत्र से एमसीए की पढ़ाई भी करवाएगा. इसके लिए छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

CU Dharamshala
सीयू धर्मशाला

By

Published : Jun 24, 2020, 12:12 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला नए सत्र से एमसीए की पढ़ाई भी करवाएगा. इसके लिए छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. एमसीए का कोर्स तीन साल का होगा और इसमें छह सेमेस्टर होंगे. इस कोर्स में प्रवेश की पूरी जानकारी सीयू धर्मशाला ने वेबसाइट पर जारी की है.

अध्ययन कार्यक्रम में पहले सेमेस्टर की फीस 13,300 रुपये रहेगी. अन्य पांच सेमेस्टरों की फीस करीब 9600 रुपये प्रति सेमेस्टर रहेगी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. 28 जून प्रवेश की अंतिम तिथि तय की गई है.

वहीं, सीयू प्रबंधन ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए विभिन्न सर्टिफिकेट, स्नातक, स्नातकोत्तर और पीजी डिप्लोमा में प्रवेश लेने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. ऑनलाइन प्रोस्पेक्टस, कोर्सों में सीटें, प्रवेश प्रक्रिया और पात्रता की जानकारी विश्वविद्यालय ने वेबसाइट पर जारी कर दी है.

शेड्यूल के मुताबिक स्नातकोत्तर के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 28 जून तय की गई है. इसके अलावा स्नातक के लिए अंतिम तिथि 31 जुलाई 2020 रहेगी. पीजी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स में प्रवेश के लिए भी आवेदक 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं.

वहीं, कंप्यूटर विज्ञान और सूचना विज्ञान विभाग के अध्यक्ष संदीप सूद ने बताया कि विश्विद्यालय में इस सत्र से मास्टर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन शुरू किया गया है.आवेदन की अंतिम तिथि 28 जून तय की गई है.

गौरतलब है कि देश व प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसे में भी प्रदेश में सभी शिक्षण संस्थान अभी भी बंद है. वहीं, अब प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए विभिन्न सर्टिफिकेट, स्नातक, स्नातकोत्तर और पीजी डिप्लोमा में प्रवेश लेने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.

ये भी पढ़ें:करसोग में नहीं हो सका संदिग्ध अवस्था में मिले महिला के शव का पोस्टमार्टम, आज भेजा गया IGMC शिमला

ये भी पढ़ें:कांगड़ा में कोरोना के 3 नए मामले आए सामने, जिला में 208 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details