हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में पानी के नए कनेक्शन के लिए ऑनलाइन कर सकेंगे आवेदन, 1 जनवरी से शुरू होगी सेवा - शिमला न्यूज

शिमला शहर में अब नए पानी के कनेक्शन के लिए अब नहीं काटने होंगे चक्कर. 1 जनवरी 2020 से पानी के नए कनेक्शन के लिए उपभोक्ता ऑनलाईन आवेदन कर सकेंगे.

MC shimla will accept new water supply connections online
शिमला में पानी के नए कनेक्शन के लिए ऑनलाइन कर सकेंगे आवेदन

By

Published : Dec 30, 2019, 6:12 PM IST

शिमलाः शहर में अब लोगों को पानी के कनेक्शन के लिए जल प्रबधंन निगम कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. लोग घर बैठे ही ऑनलाइन पानी के कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं. नए साल में जल प्रबधंन निगम शिमला वासियों के लिए ऑनलाइन सुविधा शुरू करने जा रहा है.

इतना ही नहीं निगम लोगों को वार्ड स्तर पर ही पानी और सीवरेज संबंधी शिकायतों के निवारण की सुविधा भी दे रहा है. पानी सीवरेज संबंधी शिकायतों के लिए वार्ड स्तर पर जेई के कार्यालय में ही ये सुविधा मिलेंगी.

वीडियो रिपोर्ट.

इससे पहले लोगों को शिकायतों के लिए यूएस क्लब में जल निगम कार्यालय जाना पड़ता था. वहीं, निगम ने पानी से जुड़ी शिकायतों का निवारण का जिम्मा अब जेई को ही सौंपा है.

जल प्रबधंन निगम एजीएम विजय गुप्ता ने कहा कि लोग अब घर बैठे ही जहा ऑनलाइन पानी के कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकेंगे. साथ ही जेई कार्यालय में ही शिकायतों का समाधान किया जाएगा. एक जनवरी 2020 से निगम में नए कनेक्शन का आवेदन ऑफलाइन मान्य नहीं होगा.

लोगों को अब ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा. जिसके आधार पर ही लोगों को नए कनेक्शन दिए जाएंगे. नगर निगम के वार्डों में 6 जेई कार्यालय हैं. जहां पर पानी सीवरेज संबंधी शिकायत कर सकते हैं और वहीं, पर उसका निपटारा भी किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः शिमला में किन्नरों और युवकों में जमकर चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल

विजय गुप्ता ने कहा कि शहर में 24 घंटे पानी भी बहुत जल्द मुहैया करवाया जाएगा. इसके लिए निगम ने प्रयास शुरू कर दिए है और जल्द ही कुछ क्षेत्रों में 24 घंटे पानी की सप्लाई शुरू की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details