पालमपुर: कांगड़ा जिला के उपमंडल पालमपुर में वार्ड नंबर दो में हुए उपचुनावों में एक बार फिर से कांग्रेस ने बाजी मार ली है. इन उपचुनावों में कांग्रेस प्रत्याशी राधा सूद ने 1039 मतों में से 739 मत हासिल किए हैं और 451 मतों से भाजपा प्रत्याशी रेणू कटोच को शिकस्त दी है. हालांकि ये सीट उपचुनावों से पहले भी कांग्रेस के ही पास ही थी और इस वार्ड से कांग्रेस की सोना सूद पार्षद थीं. बावजूद इसके राधा सूद ने इस चुनाव को चुनाव आयोग के समक्ष अपनी दलील देकर रद्द करवा दिया और चुनाव आयोग ने राधा सूद की दलील मानते हुए यहां दोबारा उपचुनाव करवाने के आदेश दिए.
2021 के चुनाव ने भाजपा ने लगाए थे राधा सूद पर आरोप: बता दें कि दरअसल साल 2021 में जब नगर निगम पालमपुर के चुनाव हुए तो उस दौरान वार्ड नंबर दो से कांग्रेस की ओर से राधा सूद को ही प्रत्याशी बनाया गया था. मगर भाजपा ने राधा सूद पर अवैध कब्जे के आरोप लगाकर, उन्हें इस चुनावी रेस से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. ऐसे में राधा सूद ने अपने कवरिंग कैंडिडेट के तौर पर अपनी चाची सोना सूद को चुनावी मैदान में उतारा और खुद अदालत में चली गई. जहां कांग्रेस की सोना सूद ने इस चुनाव को पर अपनी जीत पक्की की तो वहीं, कुछ महीनों की सुनवाई के बाद जिला अदालत धर्मशाला ने भी राधा सूद को उनके ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए क्लीन चिट दे दी.