धर्मशाला:सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी (नागरिक) डॉ. हरीश गज्जू ने बताया कि 7 अप्रैल 2021 को नगर निगम धर्मशाला के चुनावों के लिए आज 6 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापिस लिए. उन्होंने बताया कि अब 80 उम्मीदवार मैदान में हैं. सभी को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं.
नगर निगम धर्मशाला के उम्मीदवार की सूची
वार्ड नम्बर-1ःफरसेटगंज से पांच उम्मीदवार जिनमें उर्मिला देवी, रेखा देवी और रेनु बाला, सुजाता अग्रवाल और सुधा राणा,
वार्ड नम्बर-2ःभागसूनाग से पांच उम्मीदवार जिनमें अनु, मोनिका पठानिया, निशा नैहरिया, रजनी देवी और सर्वजीत कौर.
वार्ड नम्बर-3ः मैक्लोड़गंज से सात उम्मीदवार जिनमें अजीत कुमार नैहरिया, ओमकार सिंह नेहरिया, दिनेश कपूर, माया देवी, मोहिन्द्र पाल, मोहिन्द्र सिंह व राजिन्द्र कुमार.
वार्ड नम्बर-4ः कश्मीर हाऊस से तीन उम्मीदवार अनुज कश्यप, नीनू शर्मा और नीलम सूद.
वार्ड नम्बर-5ः खंजाची मोहल्ला से तीन उम्मीदवार आशा, राज कुमारी और रोजी कश्यप.
वार्ड नम्बर-6ः कोतवाली बाजार से पांच उम्मीदवार जिनमें तेजिन्द्र कौर, नरेन्द्र सिंह जम्बाल, विजय कुमार कौल, विरेन्द्र सिंह कन्दौरिया और स्वरित मल्होत्रा.
वार्ड नम्बर-7ः सचिवालय से तीन उम्मीदवार जिनमें तृप्ता देवी, रोज बाला और संतोष शर्मा.
वार्ड नम्बर-8ः खेल परिसर से चार उम्मीदवार अनुज कुमार, अगेश नाथ धीमान, सिमरन और सुनील कुमार.