हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धर्मशाला नगर निगम के चुनाव के लिए 80 उम्मीदवारों ने ठोकी ताल, चुनाव चिन्ह आवंटित - Kangra latest news

सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी (नागरिक) डॉ. हरीश गज्जू ने बताया कि 7 अप्रैल 2021 को नगर निगम धर्मशाला के चुनावों में 80 उम्मीदवार मैदान में हैं और 6 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापिस लिए हैं.

MC Election in Dharamshala
फोटो

By

Published : Mar 27, 2021, 10:56 PM IST

धर्मशाला:सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी (नागरिक) डॉ. हरीश गज्जू ने बताया कि 7 अप्रैल 2021 को नगर निगम धर्मशाला के चुनावों के लिए आज 6 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापिस लिए. उन्होंने बताया कि अब 80 उम्मीदवार मैदान में हैं. सभी को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं.

नगर निगम धर्मशाला के उम्मीदवार की सूची

वार्ड नम्बर-1ःफरसेटगंज से पांच उम्मीदवार जिनमें उर्मिला देवी, रेखा देवी और रेनु बाला, सुजाता अग्रवाल और सुधा राणा,

वार्ड नम्बर-2ःभागसूनाग से पांच उम्मीदवार जिनमें अनु, मोनिका पठानिया, निशा नैहरिया, रजनी देवी और सर्वजीत कौर.

वार्ड नम्बर-3ः मैक्लोड़गंज से सात उम्मीदवार जिनमें अजीत कुमार नैहरिया, ओमकार सिंह नेहरिया, दिनेश कपूर, माया देवी, मोहिन्द्र पाल, मोहिन्द्र सिंह व राजिन्द्र कुमार.

वार्ड नम्बर-4ः कश्मीर हाऊस से तीन उम्मीदवार अनुज कश्यप, नीनू शर्मा और नीलम सूद.

वार्ड नम्बर-5ः खंजाची मोहल्ला से तीन उम्मीदवार आशा, राज कुमारी और रोजी कश्यप.

वार्ड नम्बर-6ः कोतवाली बाजार से पांच उम्मीदवार जिनमें तेजिन्द्र कौर, नरेन्द्र सिंह जम्बाल, विजय कुमार कौल, विरेन्द्र सिंह कन्दौरिया और स्वरित मल्होत्रा.

वार्ड नम्बर-7ः सचिवालय से तीन उम्मीदवार जिनमें तृप्ता देवी, रोज बाला और संतोष शर्मा.

वार्ड नम्बर-8ः खेल परिसर से चार उम्मीदवार अनुज कुमार, अगेश नाथ धीमान, सिमरन और सुनील कुमार.

वार्ड नम्बर-9ःसकोह से सात उम्मीदवार जिनमें आत्मा राम, कुलवीत, गुरजीत सिंह गिल, भगवान सिंह, राज कुमार, राजिन्द्र कुमार और सुषमा कुमारी.

वार्ड नम्बर-10ः श्यामनगर से तीन उम्मीदवार जिनमें अनुराग कुमार, चम्पा देवी और मीनाक्षी.

वार्ड नम्बर-11ःरामनगर से चार उम्मीदवार जिनमें अनीश कुमार, देविन्द्र जग्गी, बलजीत कुमार और सूरज शर्मा.

वार्ड नम्बर-12ः बड़ोल से पांच उम्मीदवार जिनमें गौरी चड्डा, नर्वदा शर्मा, रजनी देवी, प्रकाश देवी और स्वर्णा देवी.

वार्ड नम्बर-13ः दाड़ी से आठ उम्मीदवार जिनमें कुलतार चंद गुलेरिया, गौरव, तरूण ओबराय, राजेश कुमार शर्मा, विशाल सिंह, सविता कार्की, संजीव कुमार माईकल और संदीप सिंह बैंस.

वार्ड नम्बर-14ः कण्ड से छः उम्मीदवार जिनमें किरणा देवी, निशा देवी, पूनम बाला, ममता देवी, मंजु बाला और रजनी देवी.

वार्ड नम्बर-15ःखनियारा से पांच उम्मीदवार जिनमें उमा देवी, नेहा शर्मा, रजनी, रिचा थापा और श्रेष्ठा देवी.

वार्ड नम्बर-16ः सिद्धपुर से तीन उम्मीदवार बबिता, वीर सिंह और सर्व चंद.

वार्ड नम्बर-17ः सिद्धबाड़ी से चार उम्मीदवार आशा देवी, कांता देवी, डिंपल और रचना कुमारी.

पढ़ें:श्रीनगर में हुए आतंकी हमले में कांगड़ा का जवान शहीद, पिता बोले: मैं लूंगा अपने बेटे का बदला

ABOUT THE AUTHOR

...view details