धर्मशाला: उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम धर्मशाला 7 अप्रैल को चुनाव होना है. इन चुनावों के लिए नामांकन पत्र सहायक रिटर्निंग ऑफिसर-एवं-सब-डिविजनल ऑफिसर (सिविल), धर्मशाला (प्राधिकरण) के कार्यालय में 22, 23 और 24 मार्च को प्रातः 11ः00 बजे से सायं 3.00 बजे तक तक दाखिल किए जा सकते हैं.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन पत्र के प्रपत्र सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं. नामांकन पत्रों की संमीक्षा 25 मार्च, 2021 को सुबह 10.00 बजे से सायं 5 बजे तक की जाएगी.
उन्होंने बताया कि उम्मीदवारी की वापसी की सूचना उम्मीदवार या उसके प्रस्तावक द्वारा 27 मार्च, 2021 को प्रातः 10.00 बजे से अपराह्न 3.00 बजे के बीच दी जा सकती है. नाम वापसी के समय के तुरंत बाद 27 मार्च 2021 को उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह दे दिए जाएंगे.