हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

MC धर्मशाला ने पेश किया वार्षिक बजट, हाउस टैक्स के दायरे में आएंगे इस एरिया के लोग - हिमाचल न्यूज

धर्मशाला नगर निगम ने अपना 2019-20 के लिए वार्षिक बजट पेश कर दिया है. इस वर्ष नगर निगम में 77.65 करोड़ का बजट रखा गया है. बजट में 23.65 करोड़ रुपये राजस्व मदो और पूंजीगत मदों पर 53.91 करोड़ व्यय प्रस्तावित किया गया है.

वार्षिक बजट पेश करते मेयर देवेंद्र जग्गी.

By

Published : Feb 18, 2019, 11:35 PM IST

धर्मशाला: धर्मशाला नगर निगम ने अपना 2019-20 के लिए वार्षिक बजट पेश कर दिया है. इस वर्ष नगर निगम में 77.65 करोड़ का बजट रखा गया है. बजट में 23.65 करोड़ रुपये राजस्व मदो और पूंजीगत मदों पर 53.91 करोड़ व्यय प्रस्तावित किया गया है.

वार्षिक बजट पेश करते मेयर देवेंद्र जग्गी.

बता दें कि ये बजट धर्मशाला नगर निगम के मेयर देवेंद्र जग्गी ने पेश किया. इस दौरान नगर निगम धर्मशाला के सभी पार्षद मौजूद रहे. बजट सत्र में नगर निगम धर्मशाला में आने वाले वर्ष में प्रस्तावित कार्यों का ब्यौरा रखा गया. साथ ही प्रदेश सरकार से निगम के कार्यों के लिए 48 करोड़ रुपये की मांग भी की गई.

जानकारी के अनुसार, शहर में सीवरेज प्रणाली की व्यवस्था के लिए सरकार से वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए 20 करोड़ रुपये की विशेष अनुदान की मांग की जाएगी. आगामी वित्त वर्ष में सार्वजनिक शौचालय के निर्माण के लिए 1 करोड़ खर्च किए जाएंगे. इसके अलावा नई पार्किंग बनाने के लिए लगभग 4 करोड़, नए पार्क बनाने के लिए 3 करोड़ रुपये, मनोरंजन केंद्र स्थापित करने के लिए 50 लाख रुपये, नालों के तटीकरण के लिए 2 करोड़ रुपये, निगम क्षेत्र में कुहलों की मरम्मत के लिए एक करोड़ और रास्तों में पुलिया के निर्माण में मरम्मत के लिए 6 करोड़ का खर्च प्रस्तावित होगा.

वार्षिक बजट पेश करते मेयर देवेंद्र जग्गी.

नगर निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आगामी वर्ष में 10 करोड़ रुपये की अनुदान की मांग, घर-घर से कूड़ा कचरा उठाने के लिए योजना शुरू, गो सदन रखरखाव के लिए 10 लाख रुपये का प्रावधान, शॉपिंग कांप्लेक्स और दुकानों के निर्माण के लिए 50 लाख का प्रावधान और एसडीआरएफ के तहत 5 करोड़ रुपये की मांग का प्रावधान किया जाएगा.
नगर निगम के मेयर देवेंद्र जग्गी ने कहा कि पिछले साल से इस साल 8 से 10 प्रतिशत बजट ज्यादा रखा गया है. उन्होंने कहा कि रिक्रिएशन सेंटर खोले जाएंगे ताकि लोगों को लाभ हो सके. निगम में जो एरिया मर्ज किया गया है, उसमें सीवरेज की व्यस्था के लिए बजट रखा गया है. 2019 मई के बाद मर्ज एरिया के लोगों से भी हाउस टैक्स वसूला जाएगा. उन्होंने कहा कि पुराने एरिया में अभी टैक्स नहीं बढ़ाया गया है.

जग्गी ने कहा कि गो सदन के रख राखव में जो पैसा रखा गया है वो अभी बढ़ भी सकता है. उन्होंने कहा कि निगम की आय बड़े और युवाओं को रोजगार मिले इसके लि शॉपिंग कांपलेक्स का प्रस्ताव भी रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details