धर्मशाला: पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना वायरस के खतरे को लेकर देशवासियों से 22 मार्च को किए गए जनता कर्फ्यू के आह्वान पर एमसी धर्मशाला के अंतर्गत आते सभी बाजार बंद रहेंगे. एमसी मेयर देवेंद्र जग्गी ने इसके लिए एमसी एरिया के तहत आते सभी व्यापार मंडल अध्यक्षों से बातचीत कर ली है.
कोरोना के खतरे को देखते हुए एमसी ने शहर के बच्चों और बुजुर्गों से पार्क में न जाने की अपील की है. वहीं, एमसी की माने तो शहर में सेनिटाइजेशन के इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं. कुल मिलाकर एमसी धर्मशाला कोरोना से बचाव के लिए एहतियाती कदम उठा रही है.