हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांगड़ा में शक्तिपीठ व मंदिरों के सौंदर्यीकरण के लिए बनेगा मास्टर प्लान: डीसी - एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश दत्त

कांगड़ा में शक्तिपीठों के सौन्दर्यीकरण के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा. उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि कांगड़ा के प्रमुख शक्तिपीठों के सौन्दर्यीकरण के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं. यहां मंदिरों में देश और दुनिया से प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु माथा टेकने के लिये आते हैं.

उपायुक्त राकेश प्रजापति
उपायुक्त राकेश प्रजापति

By

Published : Feb 2, 2021, 7:39 PM IST

Updated : Feb 2, 2021, 7:47 PM IST

धर्मशाला: कांगड़ा जिला के प्रमुख शक्तिपीठ ज्वालामुखी, चामुंडा और मंदिरों के सौन्दर्यीकरण के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा. इस के लिए संबंधित उपमंडलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. यह जानकारी उपायुक्त कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय में आयोजित एक आवश्यक बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी.

शक्तिपीठों के सौन्दर्यीकरण के लिए मास्टर प्लान

उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि कांगड़ा के प्रमुख शक्तिपीठों के सौन्दर्यीकरण के लिए भी कारगर कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन मंदिरों में देश और दुनिया से प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु माथा टेकने के लिये आते हैं. श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए उचित कदम उठाए गए हैं.

मंदिर परिसरों में स्वच्छता का विशेष ध्यान

राकेश प्रजापति ने कहा कि मंदिर परिसरों में स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है. इसके अतिरिक्त मंदिर परिसरों में सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था को भी चाक चौबंद किया गया है. उन्होंने कहा कि जिला के शक्तिपीठों से आरती के सीधे प्रसारण को लेकर प्लान किया जा रहा है. इस बाबत सीधे प्रसारण को लेकर निविदाएं आमंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश भी दिए गए.

बैठक में एडीएम रोहित राठौर ने कांगड़ा जिला के शक्तिपीठों से लाइव आरती का प्रसारण करने को लेकर तैयार की गई रूप-रेखा की विस्तृत जानकारी प्रदान की. इस अवसर पर उपमंडलाधिकारियों ने भी अपने-अपने सुझाव दिए. इस मौके पर एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश दत्त और शक्तिपीठों के मंदिर अधिकारी भी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें:मंडी में बारिश व बर्फबारी की चेतावनी, डीसी ने लोगों से की ये अपील

Last Updated : Feb 2, 2021, 7:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details