धर्मशाला: पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा में गिरफ्तारियों का सिलसिला लगातार जारी है. मामले के तार बाहरी राज्यों से जुड़े होने के चलते पुलिस प्रशासन अन्य राज्यों में भी विशेष टीमें भेजने की रणनीति तैयार करने में जुट गया है.
हालांकि, गिरफ्तारियों का सिलसिला जारी है, लेकिन अभी इसमें और गिरफ्तारियां होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है. शुरूआत में जहां इस मामले में गिरफ्तार युवकों में बाहरी राज्यों के युवकों की संख्या ज्यादा थी. वहीं, अब गिरफ्तार युवकों से की गई पूछताछ में हो रहे खुलासों से आए दिन पुलिस द्वारा दो या तीन गिरफ्तारियां की जा रही हैं.
ये भी पढे़ं-कांगड़ा में CID को बड़ी सफलता, पुलिस भर्ती परीक्षा से पहले धरे गए छह 'मुन्ना भाई'
बुधवार को भी इस मामले में तीन गिरफ्तारियां की गई हैं. इन तीनों युवकों को कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. गिरफ्तार किए गए युवक पुलिस भर्ती के अभ्यर्थी थे, जिन्होंने अन्य युवकों से परीक्षा दिलवाई थी. मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी द्वारा मामले में गिरफ्तार युवकों से पूछताछ में मिल रही जानकारियों के आधार पर छापेमारी की जा रही है. इस मामले में संलिप्त युवकों को गिरफ्तार किया जा रहा है.
एसपी जिला कांगड़ा विमुक्त रंजन ने बताया कि अब इस मामले में गिरफ्तार युवकों का आंकड़ा 21 तक जा पहुंचा है, जबकि मुख्य सरगना का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. हालांकि, पुलिस गुप्त तरीके से मुख्य सरगना की तलाश में जुटी हुई है और उसके संभावित ठिकानों के बारे भी जानकारियां जुटाई जा रही हैं.
ये भी पढे़ं-पुलिस कॉन्स्टेबल लिखित परीक्षा मामला: 16 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर सभी आरोपी, मास्टर माइंड अभी भी फरार
गौरतलब है कि रविवार को राधास्वामी सत्संग भवन परौर में पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा के दौरान सीआईडी की टीम ने अभ्यर्थियों की जगह परीक्षा देने आए युवकों को पकड़कर भवारना पुलिस के हवाले किया था. अब इस मामले में गिरफ्तार युवकों का आंकड़ा 21 तक जा पहुंचा है.