हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शहीद रजनीश के परिजनों ने MLA के साथ DC को सौंपा तिरंगा, बेटे की याद में आंगनवाड़ी बनाने की मांग

धर्मशाला में शहीद रजनीश के परिवारजनों ने विधायक विशाल नेहरिया के साथ डीसी को तिरंगा सौंपा. रजनीश के पिता ने इस दौरान शहीद बेटे की याद में आंगनवाड़ी बनाने की बात रखी. सन 2017 में 31 जुलाई को रजनीश शहीद हो गए थे.

Martyr Rajneesh family handed over tirangato DC along with MLA
डीसी को सौंपा तिरंगा

By

Published : Aug 19, 2020, 4:37 PM IST

Updated : Aug 19, 2020, 5:05 PM IST

धर्मशाला:हिमाचल प्रदेश की भूमि को वीर भूमि कहा जाता है. हर साल प्रदेश के हर कोने से जवान सेना में शामिल होते हैं. वहीं, टंग पंचायत के उथड़ा ग्राम के रहने वाले देशराज के छोटे पुत्र रजनीश आईटीबीपी में थे. 31 जुलाई 2017 को शहीद हो गए थे. वहीं, उस वक्त उनके साथ जो तिरंगा सम्मान में दिया गया था, बुधवार को डीसी कांगड़ा को सौंपा गया. देश राज ने बताया डीसी कांगड़ा को तिरंगा सौंपा गया, ताकि उसे उचित मान सम्मान मिल सके. हमने एक आगनवाड़ी बनाने की मांग की, जोकि हम उसकी याद में बनवाना चाहते हैं.

2017 में हुई शहादत

विधायक विशाल नेहरिया ने कहा कि शहीद रजनीश कुमार के पिता देशराज जो कि टंग पंचयात के उथड़ा ग्राम के रहने वाले हैं. शहीद रजनीश की सहादत 2017 में हुई थी और उस वक्त उनकी शहादत के उपरांत परिवार को तिरंगा सौंपा गया था, लेकिन परिवार वालों को लग रहा था कि उस तिरंगे को घर पर उचित मान सम्मान नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने तय किया तिरंगे को उचित मान सम्मान मिले इसलिए उसे सौंपा गया.

वीडियो

विशाल नेहरिया ने कहा कि इन्होंने मांग रखी है कि शहीद बेटे की याद में आंगनवाड़ी बनाना चाहते हैं. जिस के लिये वह स्वयं के पैसे से भवन का निर्माण करना चाहते हैं, ताकि भविष्य में बच्चों को कोई प्रेरणा मिल सके. इस के लिए परिवार बधाई का पात्र है.

ये भी पढ़े:CBI करेगी सुशांत केस की जांच, कंगना ने SC के फैसले का किया स्वागत

ये भी पढ़ें:हिमाचल में कोरोना से 18वीं मौत, चंबा की 48 वर्षीय महिला ने धर्मशाला में तोड़ा दम

Last Updated : Aug 19, 2020, 5:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details