कभी भी बंद हो सकता है NH-154, त्रिलोकपुर में धंस रही सड़क तो कोटला पुल पर लग रहा जाम - कोटला पुल पर लंबा जाम
पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे-154 कभी भी बंद हो सकता है. यहां त्रिलोकपुर के पास पहाड़ी से गिरता हुआ मलबा और दूसरी तरफ 118 साल पुराने सिंगल लेन कोटला पुल पर लंबा जाम लग जाता है जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे-154 पर जाम
कांगड़ा: पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे-154 कभी भी बंद हो सकता है. यहां त्रिलोकपुर के पास पहाड़ी से गिरता हुआ मलबा और दूसरी तरफ 118 साल पुराने सिंगल लेन कोटला पुल पर लंबा जाम लग जाता है जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एनएच-154 पर त्रिलोकपूर के पास पहाड़ी से गिरे मलबे ने सड़क को काफी नुकसान पहुंचाया है. सड़क एक और पूरी तरह धंस चुकी है जिससे ट्रैफिक खतरनाक मार्ग से गुजर रहा है.
दूसरी और जर्जर हो चुके 118 साल पुराने कोटला पुल पर रोजाना जाम लग जाता है. सिंगल लेन और खस्ताहाल होने के कारण यहां वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. एनएच ने नए बने पुल को जल्दी शुरू करने के लिए नई सड़क का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया है जिस कारण गाड़ियों की लंबी कतार लग जाती है.