नूरपुरः हिमाचल में नशे के काले कारोबार पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है. इसी कड़ी में बुधवार को डमटाल के साथ लगते छन्नी बेली में पुलिस ने एक शख्स को दो किलो 500 ग्राम चूरा पोस्त समेत पकड़ा है.
एक व्यक्ति से बरामद किया 2.5 किलोग्राम चूरा पोस्त, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी - कांगड़ा में नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई
डमटाल के साथ लगते छन्नी बेली में पुलिस ने एक शख्स के घर से दो किलो 500 ग्राम चूरा पोस्त बरामद किया. जिला पुलिस को गुप्त सूचना थी कि आरोपी अपने घर से ही नशे का काला कारोबार चला रहा था.
2.5 किलोग्राम चूरा पोस्त समेत शख्स गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि छन्नी बेली में एक आदमी अपने घर पर नशीले पदार्थों का कारोबार कर रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने शख्स के घर की तलाशी ली. इस दौरान आरोपी सुरजन के घर से चूरा पोस्त बरामद हुआ.
मामले की पुष्टि डीएसपी नूरपुर डॉ. साहिल अरोड़ा ने करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
Last Updated : Jan 8, 2020, 11:42 PM IST
TAGGED:
कांगड़ा पुलिस