कांगड़ा:ऐतिहासिक शिव मंदिर बैजनाथ में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर मध्य रात्रि से ही लोगों का आना शुरू हो गया था. मंदिर परिसर के चारों तरफ श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. मंदिर के कपाट सुबह 3:30 बजे खुलने के बाद श्रद्धालुओं ने लंबी-लंबी कतारों में लगकर भोले बाबा के दर्शन किए. शिव भक्तों ने शिवलिंग पर जल चढ़ाकर भोलेनाथ से अपने और अपने परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना की.
फूलों और रंग बिरंगी लाइटों से सजा बैजनाथ मंदिर
मंदिर को देश-विदेश से लाए गए फूलों और रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है. इस दौरान मंदिर न्यास और मंदिर प्रशासन की ओर से कोविड-19 के नियमों का पालन किया जा रहा है. श्रद्धालुओं को बिना मास्क के मंदिर द्वार में प्रवेश नहीं दिया जा रहा. श्रद्धालुओं को किसी तरह की समस्या ना हो उसके लिए प्रशासन ने पूरे प्रबंध किए हैं.