धर्मशाला:हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा है कि विद्वान कुशल प्रशासक जगमोहन के निधन से देश को बहुत बड़ी क्षति हुई है. उनके साथ मेरे व्यक्तिगत सम्बंध थे. उन्होंने उनके परिवार से हार्दिक संवेदना प्रकट की है.
शांता कुमार ने कहा की देश में आज संकट छाया हुआ है. इस संकट से उभरने के लिए सरकार बेहतर प्रयास भी कर रही है, लेकिन संकट हर रोज बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में अब एक मात्र लॉकडाउन ही रास्ता बचा है जिसके माध्यम से हम इस वायरस की चेन को तोड़ सकते हैं.
प्रदेश में जल्द लगाया जाए लॉकडाउन
उन्होंने कहा है कि कोरोना संकट प्रतिदिन भयंकर रूप लेता जा रहा है. सरकार देरी न करे और प्रदेश में लॉकडाउन लगाएं. परन्तु रोज कमा कर खाने वालों का सरकार विशेष ध्यान रखें.
ये भी पढ़ें-7 मई से 16 मई तक हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू लागू, 10वीं की परीक्षाएं भी रद्द
विपक्ष ने उठाया सराहनीय कदम
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री को बहुत बधाई देते हुए कहा है की जिस तरह नेता विपक्ष ने और कांग्रेस विधायक दल ने एक मास का वेतन कोरोना राहत कोश में दिया है उसके लिए यह सभी लोग बधाई के पात्र हैं.
गरीब जनता को ध्यान में रखकर ले सरकार फैसला
शांता कुमार ने भाजपा के सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि वे सभी सहायता करने के लिए आगे आएं. कोरोना महामारी से कई लोगों को कमाने के भी लाले पड़ गए हैं ऐसे में गरीब जनता को ध्यान में रखते हुए सरकार को फैसला लेना होगा ताकि कोई भूखा न सोए.
शांता कुमार ने कहा है कि देश ओर प्रदेश में बहुत से लोग गरीबी रेखा के नीचे रहते हैं और यह लोग दिहाड़ी लगा कर दो वक्त की रोटी खाते हैं. ऐसे लोगों का सरकार ध्यान रखे क्योंकि लॉकडाउन जैसी कठिन परिस्थिति में लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें-हिमाचल में 10वीं के डेढ़ लाख छात्रों को प्रमोट करने का फैसला, 31 मई तक प्रदेश में सभी शिक्षण संस्थान बंद