धर्मशाला:कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने शनिवार और रविवार को जिला कांगड़ा में लॉकडाउन लगाया गया है. इसके चलते लोग जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए अपने-अपने घरों में ही रहे.
वहीं, जिला प्रशासन ने कुछ जरूरी सामान की दुकानों को खुला रखने के निर्देश भी जारी किए हैं, जिसमें से दवाइयां, फल और सब्जी आदि की दुकानें इस लॉकडाउन के दौरान खुली रह सकती हैं. शनिवार को लॉकडाउन के दिन भी इक्का-दुक्का लोग ही सड़कों पर नजर आए. धर्मशाला में निजी गाड़ियों सहित बसों की आवाजाही भी होती रही, लेकिन 50 फीसदी सवारियों के साथ ही बसों को चलाया जा रहा था.