धर्मशाला: वैश्विक कोरोना महामारी के चलते 25 मार्च से जारी लॉकडाउन ने हर कारोबार के पहिए थाम दिए हैं. लोग घरों में बंद हैं. देश में लॉकडाउन का तीसरा चरण जारी है. आर्थिक मंदी की वजह से लोगों का रोजगार छिन गया है.
टूरिज्म के लिए विश्व में अपनी अलग पहचान रखने वाला हिमाचल प्रदेश भी इससे अछूता नहीं है. लॉकडाउन के कारण टूरिज्म क्षेत्र से जुड़े सभी कारोबारियों का व्यापार ठप है. हिमाचल में हर साल गर्मियों में देश-विदेशों के करीब 50 लाख पर्यटक आते हैं, लेकिन इस बार लॉकडाउन के चलते एक भी टूरिस्ट हिमाचल घूमने नहीं आया है.
होटल कारोबारियों की तरह टैक्सी चालकों पर भी इसकी मार पड़ रही है. प्रदेश में टैक्सी और होटल कारोबार एक दूसरे के पूरक हैं. या यूं कहें कि आपसी सहयोग से दोनों का धंधा चलता है. प्रदेश में घूमने आए पर्यटक टैक्सी बुक कर एक डेस्टिनेशन से दूसरी डेस्टिनेशन में जाते हैं. ऐसे में टूरिस्ट न आने से टैक्सियां पार्किंग में जंग खा रही हैं. धंधा ठप होने से गाड़ियों कि किस्तें निकालना मुश्किल हो गया है ऊपर से EMI पर ब्याज की मार ने टैक्सी चालकों की चिंता बढ़ा दी है.