देहरा/कांगड़ा:पूरे विश्व में कोरोना वायरस का कहर छाया हुआ है. इसके साथ ही देश व प्रदेश में कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए लॉकडाउन व कर्फ्यू लगाया गया है. मुश्किल वक्त में हर कोई कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ने में अपना सहयोग दे रहा है. लोग समाज में अपने हाथों से बनाए हुए मास्क, गरीब वर्ग को राशन, अपने आसपास के इलाकों को सेनिटाइज करके अपने मुताबिक कोविड-19 के इस संकट की घड़ी में अहम योगदान दे रहे हैं.
उपमंडल देहरा के स्थानीय गायक एवं हास्य कलाकार विकास चौधरी ने कोरोना वायरस के संक्रमण के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे व सेवा कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस और सफाई कर्मियों के लिए गाना गाया है. विकास चौधरी परागपुर के पूर्व विधायक एवं अधिवक्ता (एडवोकेट )दिलीप चौधरी के बेटे हैं. विकास अधिवक्ता भी हैं व इसके साथ ही विकास ने कई मंचों पर गाने भी गाए हैं और हास्य से लोगों का मनोरंजन किया है. विकास देहरा रामलीला में कई वर्षों तक रावण की दमदार भूमिका निभाते रहे हैं.
कोविड-19 : देहरा के स्थानीय गायक विकास चौधरी ने कोरोना वारियर्स के लिए लिखा गाना
देहरा के स्थानीय गायक एवं हास्य कलाकार विकास चौधरी ने कोरोना वारियर्स स्वास्थ्य, पुलिस और सफाई कर्मियों के लिए गाना गाया है. विकास ने लोगों से सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने का निवेदन किया.
शनिवार को विकास चौधरी ने लोगों से निवेदन करते हुए कहा कि पूरे देश व विदेश में फैले कोरोना वायरस ने हिमाचल प्रदेश में भी पैर पसार लिए हैं. लोगों को सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार लोगों के हित के लिए ही प्रयास और उचित प्रबंध भी कर रही है. विकास ने कहा कि कोरोना वायरस की लड़ाई में लोगों की सेवा में लगे स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस कर्मी और सफाई कर्मियों का सभी को सम्मान करना चाहिए न की उन पर उग्र होना चाहिए. उन्होंने कहा कि उन्होंने तीनो सेवकों सफाई, पुलिस व स्वास्थ्य कर्मियों के लिए एक गाना लिखा है.