धर्मशाला:प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के सभी लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड के साथ लिंक किया जाएगा, ताकि लाभार्थी किसान सस्ती दरों पर ऋण प्राप्त करके अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकें. यह बात डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने कही. राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि कांगड़ा जिला में एक लाख 90 हजार किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में पंजीकृत किया गया है. जिन्हें प्रतिवर्ष 6 हजार की आर्थिक मदद सरकार द्वारा मुहैया करवाई जा रही है.
उपायुक्त ने कहा कि कांगड़ा जिला के 93 हजार किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के साथ जोड़ा गया है. उपायुक्त ने बताया कि आगामी पंद्रह दिनों के भीतर प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के अन्य लाभार्थियों को भी किसान क्रेडिट कार्ड के साथ जोड़ने के लिए मिशन मोड में कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि सभी बैंकर्स को किसान क्रेडिट कार्ड बनाने की प्रक्रिया के बारे में किसानों को जागरूक करने के लिए कहा गया है.
इसके साथ ही कृषि विभाग, पशु पालन विभाग, मत्स्य पालन विभाग के अधिकारियों को भी जागरूकता कैंप आयोजित करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं. पीएम किसान पोर्टल के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड से जुड़ने के लिए एसएमएस के माध्यम से भी संदेश भेजे जा रहे हैं.