धर्मशाला: भारतीय जीवन बीमा निगम धर्मशाला के तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने जोरदार नारेबाजी भी की.
इस दौरान आज शाखा कार्यालय में दिनभर हड़ताल की गई. इस दौरान कार्यालय में पूरा दिन कामकाज ठप रहा. कामकाज ठप होने से लोगों को परेशानी भी हुई. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि आईपीओ के माध्यम से एलआईसी में विनिवेश ना किया जाए. देश के सबसे बड़े बीमा संस्थान का निजीकरण ना किया जाए. एलआईसी और पीएसजीआई में वेतन सम्बन्धी मुद्दों का तत्काल निपटारा किया जाए.
न्यू पेंशन स्कीम को वहाल करने की मांग
न्यू पेंशन स्कीम बंद की जाए और 1995 पेंशन स्कीम को तुरन्त प्रभाव से लागू किया जाए. श्रमिक विरोधी, किसान विरोधी, आमजनमानस विरोधी आर्थिक नीतियों को बदला जाए. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के चलते देश का सबसे बड़ा बीमा संस्थान बर्बाद हो जाएगा.