धर्मशाला: पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार का 3 महीने का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है और इन 3 महीनों में जिस प्रकार कांग्रेस पार्टी का ग्राफ तेजी के साथ गिरा है. शायद ही आज दिन तक हिमाचल प्रदेश में किसी सरकार की लोकप्रियता का ग्राफ इतनी तेजी से गिरा हो. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार को जनविरोधी सरकार के रूप में जाना जाएगा. पूर्व मुख्यमंत्री ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू एवं कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला करते हुए प्रदेश के सबसे बड़े जिले कांगड़ा की अनदेखी के आरोप लगाए.
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांगड़ा जिले में कांग्रेस को 10 सीटें मिलने के बावजूद उचित राजनीतिक प्रतिनिधित्व नहीं मिल पाया है, जबकि भाजपा सरकार सरकार में शुरुआती दौर में ही कांगड़ा जिला से 4 मंत्री पद दिए गए थे. उन्होंने कहा कि प्रदेश के 2 बड़े जिलों कांगड़ा और मंडी को क्षेत्रीय संतुलन की दृष्टि से नजरअंदाज किया गया है जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है और यह हिमाचल के इतिहास में आज दिन तक कभी नहीं हुआ हैं.
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार में खुले संस्थानों पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को हमारा मार्गदर्शन नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह ने अपने कार्यकाल के अंतिम 1 महीने में बिना बजट और बिना जमीन के ही 21 संस्थान खोल दिए थे. बावजूद इसके भाजपा ने इन संस्थानों को बंद नहीं किया था.
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर चुटकी लेते हुए कहा कि कैबिनेट के दर्जे के साथ सीएम के साथी, सहयोगी और मित्र सरकार को चला रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार को मुख्यमंत्री के 'यार' चला रहे हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार में 2 महीने तक सीमेंट उद्योग पर ताला लटका रहा. चुनावों में हार को लेकर जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा की कमियों का लाभ कांग्रेस को मिला. उन्होंने कहा कि जनहित के मुद्दों पर भाजपा का कांग्रेस को साथ और सहयोग मिलेगा, लेकिन जनविरोधी निर्णय के खिलाफ भाजपा विधानसभा के अंदर और विधानसभा के बाहर सरकार का जमकर विरोध करेगी. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश अभी तक व्यवस्था परिवर्तन के अभिप्राय को समझ नहीं पाया है.