हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जयराम ठाकुर बोले: जनविरोधी सरकार के रूप में जानी जाएगी सुक्खू सरकार - जयराम ठाकुर हिंदी न्यूज़

Jairam Thakur on Sukhu Government: पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू एवं कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला करते हुए प्रदेश के सबसे बड़े जिले कांगड़ा की अनदेखी के आरोप लगाए. वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार को जनविरोधी सरकार के रूप में जाना जाएगा.

Jairam Thakur on Sukhu Government
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए.

By

Published : Feb 28, 2023, 7:03 PM IST

पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए.

धर्मशाला: पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार का 3 महीने का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है और इन 3 महीनों में जिस प्रकार कांग्रेस पार्टी का ग्राफ तेजी के साथ गिरा है. शायद ही आज दिन तक हिमाचल प्रदेश में किसी सरकार की लोकप्रियता का ग्राफ इतनी तेजी से गिरा हो. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार को जनविरोधी सरकार के रूप में जाना जाएगा. पूर्व मुख्यमंत्री ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू एवं कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला करते हुए प्रदेश के सबसे बड़े जिले कांगड़ा की अनदेखी के आरोप लगाए.

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांगड़ा जिले में कांग्रेस को 10 सीटें मिलने के बावजूद उचित राजनीतिक प्रतिनिधित्व नहीं मिल पाया है, जबकि भाजपा सरकार सरकार में शुरुआती दौर में ही कांगड़ा जिला से 4 मंत्री पद दिए गए थे. उन्होंने कहा कि प्रदेश के 2 बड़े जिलों कांगड़ा और मंडी को क्षेत्रीय संतुलन की दृष्टि से नजरअंदाज किया गया है जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है और यह हिमाचल के इतिहास में आज दिन तक कभी नहीं हुआ हैं.

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार में खुले संस्थानों पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को हमारा मार्गदर्शन नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह ने अपने कार्यकाल के अंतिम 1 महीने में बिना बजट और बिना जमीन के ही 21 संस्थान खोल दिए थे. बावजूद इसके भाजपा ने इन संस्थानों को बंद नहीं किया था.

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर चुटकी लेते हुए कहा कि कैबिनेट के दर्जे के साथ सीएम के साथी, सहयोगी और मित्र सरकार को चला रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार को मुख्यमंत्री के 'यार' चला रहे हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार में 2 महीने तक सीमेंट उद्योग पर ताला लटका रहा. चुनावों में हार को लेकर जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा की कमियों का लाभ कांग्रेस को मिला. उन्होंने कहा कि जनहित के मुद्दों पर भाजपा का कांग्रेस को साथ और सहयोग मिलेगा, लेकिन जनविरोधी निर्णय के खिलाफ भाजपा विधानसभा के अंदर और विधानसभा के बाहर सरकार का जमकर विरोध करेगी. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश अभी तक व्यवस्था परिवर्तन के अभिप्राय को समझ नहीं पाया है.

उन्होंने कहा कि छोटे जैसे प्रदेश में कांग्रेस ने उपमुख्यमंत्री और सीपीएस की फौज खड़ी कर दी है, जिससे प्रदेश पर फिजूलखर्ची का बोझ बढ़ गया है. जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कर्ज का अलाप अलापना बंद करें . उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार अभी तक 2500 करोड़ का कर्ज ले चुकी है. उन्होंने कहा कि शीतकालीन प्रवास के लिए मुख्यमंत्री सविंदर सिंह सुक्खू 1 दिन का वक्त भी नहीं निकाल पाए. भाजपा नेता ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से प्रदेश सरकार को विकास के लिए पूरा सहयोग प्रदान किया जा रहा है और प्रदेश में कांग्रेस सरकार होने के बावजूद भी बिना भेदभाव के कई परियोजनाओं के लिए केंद्र सरकार धन उपलब्ध करवा रही है.

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राष्ट्रीय नेतृत्व को खुश करने के लिए राष्ट्रीय अधिवेशन में हिंदुओं का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि सीएम का यह कहना कि हिमाचल प्रदेश में 97 प्रतिशत हिंदू होने के बावजूद कांग्रेस ने भाजपा को हराया है, यह कहना सरासर गलत है. उन्होंने मुख्यमंत्री से पूछा कि क्या हिमाचल में हिंदुत्व के मुद्दे पर चुनाव लड़ा गया था और वह कहना क्या चाहते हैं. उन्होंने कहा कि यह टिप्पणी सरासर गलत है और यह देश के हिंदुओं का अपमान है.

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय के कैंपस को धर्मशाला से स्थानांतरित करने को लेकर कोई भी निर्णय नहीं हुआ है, इसमें अभी तक पर्यावरण मंत्रालय की ओर से कुछ ऑब्जेक्शन लगाए गए हैं. जिन्हें प्रदेश सरकार को जल्द दूर करना चाहिए. ताकि जल्द से जल्द धर्मशाला में भी केंद्रीय विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य शुरू हो सके. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण कांगड़ा एयरपोर्ट का विस्तारीकरण जल्द किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार का 5 साल का कार्यकाल मुश्किल लग रहा है. भाजपा कांग्रेस के पूरे कार्यकाल के गलत कार्यों का रिव्यू करेंगे.

ये भी पढ़ें-पुलवामा में आतंकी मुठभेड़ में हिमाचल का जवान पवन कुमार शहीद, इलाज के दौरान तोड़ा दम

ABOUT THE AUTHOR

...view details