हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पालमपुर के राकेश कुमार का गांव में हुआ अंतिम संस्कार, चमौली में आई बाढ़ में हुई थी मौत - people of himachal died in Uttarakhand flood

चमोली में आई बाढ़ में पालमपुर निवासी जेई राकेश कुमार की मौत हो गई थी. सोमवार को राकेश का शव उनके पैतृक गांव पहुंचा और उनका अंतिम संस्कार किया गया. राकेश कुमार नवंबर माह में ही उत्तराखंड वापस लौटा था.

JE Rakesh Kumar
राकेश कुमार

By

Published : Feb 15, 2021, 10:30 PM IST

पालमपुर: उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से आई बाढ़ में लापता उपमंडल पालमपुर के बोहल गांव निवासी राकेश कपूर का रविवार को मलबे में दबा शव बरामद हुआ था. मलबे में दबा शव लगभग डिकंपोज हो गया था. उत्तराखंड प्रशासन ने मृतक राकेश कपूर के भाई संतोष कपूर व भानजे अशोक कुमार सहित गांव के पांच लोग भी एक सप्ताह से चमोली में डेरा डालकर राहत कार्यों में हिस्सा बंटा रहे थे.

रविवार को निकाले गए शवों की शिनाख्त करने पर संतोष कुमार ने अपने भाई का शव पहचान लिया. इसके बाद उत्तराखंड प्रशासन की ओर से एसडीएम पालमपुर को सूचना देकर स्वजनों को भी सूचना पहुंचाने का आग्रह किया था. स्थानीय प्रशासन ने रविवार शाम को राकेश कपूर का शव बरामद होने की सूचना प्राप्त हुई व एसडीएम ने तुरंत यह सूचना मृतक परिवार में बड़े भाई रमेश कपूर को प्रदान की. इसके साथ ही शव पालमपुर लाने के प्रयास शुरू हुए और शाम पांच बजे शव पैतृक गांव पहुंचा, जिसके बाद संस्कार किया गया.

नवंबर में वापस उत्तराखंड लौटा था राकेश

गौर रहे कि उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर फटने से भारी तबाही हुई है. इस त्रासदी में अनेक श्रमिकों के शव बरामद हुए तथा लगभग 200 लोग लापता हुए. इनमें उपमंडल पालमपुर की नच्छीर, बंदला, पंचायत के बोहल निवासी राकेश कपूर भी शामिल थे. ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट में बतौर वरिष्ठ साइट इंजीनियर राकेश कपूर ने जमा-दो की शिक्षा हासिल करने के बाद चंडीगढ़ से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त किया था. इसके बाद विभिन्न कंपनियों में सेवाएं प्रदान करने के बाद कोरोना काल में छुट्टी काटने के बांद नवंबर में ही इस परियोजना में ज्वाइन किया था. मृतक राकेश कपूर अपने पीछे मां मचलो देवी, पत्नी अनीता देवी, दो वर्षीय बेटा छोड़कर गया है.

10 हजार रुपये की फौरी राहत जारी

एसडीएम धर्मेश रामोत्रा ने शव बरामद होने की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें उत्तराखंड प्रशासन से शव मिलने की सूचना रविवार दोपहर को मिली थी व उत्तराखंड प्रशासन ने बोहल गांव से चमोली गए मृतक के भाई संतोष कपूर सहित चार अन्य गांव वासियों का शव सुपुर्द कर दिया और जिसका आज शाम अंतिम संस्कार किया गया. एसडीएम ने बताया कि प्रशासन की ओर से 10 हजार रुपये की फौरी राहत उत्तराखंड प्रशासन के माध्यम से मुहैया करवा दी है तथा नियमों अनुसार शेष राहत राशि भेंट की जाएगी.

पढ़ें:बैलेट पेपर मामलाः राज कुमार शर्मा की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज की FIR, जांच शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details