हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अब लाला लाजपत राय के नाम से जानी जाएगी ये जेल, CM ने किया नामकरण - आजादी के लिए संघर्ष

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि लाला लाजपत राय धर्मशाला जेल में लगभग 9 महीने तक रहे थे. उनके नाम पर धर्मशाला जेल का नाम होना चाहिए था. यह विषय काफी अरसे से चल रहा था, जिसे आज पूरा किया गया है.

लाला लाजपत राय धर्मशाला जेल

By

Published : Sep 8, 2019, 8:16 PM IST

धर्मशाला: जिला करागार धर्मशाला का नाम अब स्वतंत्रता संग्राम के हीरे रहे लाला लाजपत राय के नाम पर रखा गया है. अब इसका नाम लाला लाजपत राय जिला एवं मुक्त सुधार गृह कर दिया गया है. धर्मशाला पहुंचे सीएम जयराम ने इसका नामकरण करते हुए लाला लाजपत राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए इसका नामकरण किया.

सीएम ने कहा कि देश की आजादी में लाला लाजपत राय का बहुत बड़ा योगदान रहा है. लाला जी इस जेल में वह कैदी के रूप में रहे थे. उस दौरान देश आजादी के लिए संघर्ष कर रहा था और लंबे संघर्ष के बाद देश आजाद हुआ था. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि लाला लाजपत राय धर्मशाला जेल में लगभग 9 महीने तक रहे थे. उनकी स्मृति में धर्मशाला जेल का नाम लाला लाजपत राय जिला एवं मुक्त सुधार गृह किया गया है.

सीएम ने कहा कि आजादी के आंदोलन में अपना योगादन देने वाले लाला लाजपत राय के लिए हमारी तरफ से सही मायने में ये एक श्रद्धांजलि है.उनके नाम पर धर्मशाला जेल का नाम होना चाहिए था. यह विषय काफी अरसे से चल रहा था, जिसे आज पूरा किया गया है.

वीडियो

ये भी पढ़ें: विक्रमादित्य सिंह ने मनकोटिया को बताया ब्लैक मेलर, कहा: मानसिक रोगी हो चुके हैं 'मेजर'

ABOUT THE AUTHOR

...view details