धर्मशाला: शहर को स्मार्ट सिटी का दर्जा मिले हुए तो काफी समय हो गया लेकिन अभी तक भी शहर स्मार्ट नहीं दिख पा रहा है. इसके कारण बहुत हैं. वहीं, धर्मशाला शहर की सड़कों की बात कि जाए तो सड़कों की हालत तो बेहतर है, लेकिन सड़कों के बगल में फुटपाथ की संख्या बहुत कम है. साथ ही जहां फुटपाथ है, वहां पर उसकी मरम्मत नहीं हो रही है.
धर्मशाल शहर के कई स्थानों पर रेहड़ी फेड़ी वालों ने भी अपना कब्जा जमाया हुआ है. शहरवासियों का कहना है की फुटपाथ को सही और सुचारू रखें ताकी इनका उपयोग हो सके. इसके अलावा शहर में ओर भी फुटपाथ का निर्माण हो ताकि लोगों को सुविधा मिल सके.
कोतवाली से सिद्धबाड़ी तक फुटपाथ बनाने काम
इस बारे में नगर निगम के मेयर दवेंद्र जग्गी ने कहा कि शहर में पुराना फुटपाथ भी है, लेकिन लोग उसका इस्तेमाल नहीं करते. वहीं, जो स्मार्ट रोड का टेंडर है उसमें यह तमाम सुविधाएं रखी गई है. इसके अलावा यहां बैठने के लिए बेंच और रेन शेल्टर भी बनाये जायेंगे. मेयर दवेंद्र जग्गी ने कहा कि कोतवाली से सिद्धबाड़ी तक फुटपाथ बनाने कार्य रखा गया है.
स्मार्ट रोड में तमाम सुविधाओं का ध्यान
मेयर ने कहा कि कुछ स्थानों पर रेहड़ी फेड़ी वाले भी खड़े हो जाते हैं, लेकिन स्मार्ट रोड में तमाम सुविधाओं का ध्यान रखा गया है. धर्मशाला शहर में फुटपाथ पर कोई व्यक्ति नहीं जो रात बिताता हो लेकिन अगर कोई ऐसा मिलता है तो उस के लिए हमारी व्यवस्था की हुई है.
फुटपाथ का रख रखाव सही नहीं
फुटपाथ की समस्या पर धर्मशाला में वार्ड नंबर 8 के रहने वाले राकेश कुमार कहते हैं कि धर्मशाला शहर में सड़कों की हालत तो सही है, लेकिन स्मार्ट सिटी के फुटपाथ का रख रखाव सही नहीं है. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी में फुटपाथ होना जरूरी है और उनकी व्यवस्था भी सही हो ताकि लोग उसका इस्तेमाल सही तरह से कर पाएं.
धरातल पर फुटपाथ निर्माण का काम नहीं
धर्मशाला में वार्ड नंबर 6 के निवासी प्रणव सचदेवा कहते हैं कि शहर में फुटपाथ का रख रखाव सही तरीके से किया जाए तो काफी बेहतर हो सकता है. अभी तक ऐसा कुछ भी नहीं दिख रहा है. यह अक्सर कहा जाता है कि फुटपाथ का काम शुरू हो रहा है, लेकिन धरातल पर इसका कार्य दिखाई नहीं देता है.
फुटपाथ न होने से आ रही समस्याएं
वहीं, धर्मशाला वार्ड नंबर 8 के रहने वाले कमल कहते हैं कि धर्मशाला में फुटपाथ पहले से ही बने हुए हैं, लेकिन नगर निगम दोबारा इनका रख रखाव सही तरीके से नहीं किया जा रहा. कई जगह रेहड़ी फेड़ी वालों ने अपना कब्जा बनाया हुआ है. नगर निगम को इस ओर ध्यान देना चाहिए ताकि इसका सही से रख रखाव हो सके. शहर के बाजारों में भी फुटपाथ की व्यवस्था नहीं है जिसके चलते काफी समस्याएं सामने आती है.
प्रशासन अतिक्रमण को करे दूर
सिविल लाइन धर्मशाला के रहने वाले विकास कहते हैं कि धर्मशाला शहर में नगर निगम दोबारा तो कार्य किया जा रहा है, लेकिन अतिक्रमण को दूर करना होगा. इसके अलावा जहां फुटपाथ नहीं है, वहां बनाये जा रहे हैं, लेकिन इस तरफ ध्यान देना पड़ेगा क्योंकि अतिक्रमण को हटाना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें -अब दागी सेब भी रखेगा बागवानों की जेब का 'ख्याल', रसोई में लगेगा एप्पल सिरके का तड़का