हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ममूह गुरचाल में पेयजल की किल्लत, सरकार व प्रशासन बना मूक दर्शक - Kangra latest news

पूर्व विधायक अजय महाजन ने कहा कि क्षेत्र में गांवों में पेयजल की भारी किल्लत चल रही है और सरकार व प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है. क्षेत्र में पेयजल किल्लत को देखते नूरपुर कांग्रेस सत महाजन चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से पानी के टैंकर भेज रही है. गांव में पानी के टैंकर भेजने के लिए लोगों ने अजय महाजन का धन्यवाद किया.

lack-of-drinking-water-in-mamuh-gurchal-of-nurpur
lack-of-drinking-water-in-mamuh-gurchal-of-nurpur

By

Published : Jun 2, 2021, 8:10 PM IST

Updated : Jun 4, 2021, 7:43 PM IST

नूरपुरःअमूमन देखा जाता है कि गर्मियों के दिनों में जब क्षेत्र के गांवों में पेयजल किल्लत होती है तो पानी के लिए खाली घड़ों या खाली बाल्टियों को दर्शा कर विरोध प्रदर्शन किया जाता है लेकिन इस बार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय महाजन ने क्षेत्र में हो रही पानी की किल्लत को देखते हुए अपनी तरफ से गांवों में पानी के टैंकर भेजे हैं.

सरकार व प्रशासन बना मूक दर्शक

पूर्व विधायक अजय महाजन ने कहा कि क्षेत्र में गांवों में पेयजल की भारी किल्लत चल रही है और सरकार व प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है. क्षेत्र में पेयजल किल्लत को देखते नूरपुर कांग्रेस सत महाजन चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से पानी के टैंकर भेज रही है.

उन्होंने कहा कि गांवों में 2 या 5 टैंकर भेजकर कांग्रेस सभी को पानी मुहैया नहीं करवा सकती, लेकिन यह एक सांकेतिक विरोध प्रदर्शन है ताकि सरकार भी अपनी जिम्मेदारी समझे और प्राथमिकता के आधार पर पेयजल किल्लत वाले क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से पानी उपलब्ध करवाए.

ममूह गुरचाल में पेयजल किल्लत

पूर्व विधायक अजय महाजन ने ममूह गुरचाल में पेयजल किल्लत के चलते पानी का टैंकर भेजा. गांव में पानी के टैंकर भेजने के लिए लोगों ने अजय महाजन का धन्यवाद किया. पूर्व विधायक महाजन ने कहा कि गांवों के साथ नूरपुर शहर में भी पानी की किल्लत चल रही है. उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक राकेश पठानिया ने शहर में 2 टाइम पेयजल आपूर्ति उपलब्ध करवाने का दावा किया था लेकिन अभी तक ऐसा कुछ नहीं हो सका.गांववासियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर गांव में शीघ्र ही पानी की समस्या से निजात न दिलाई गई तो समस्त गांववासी जिला प्रशासन का घेराव करेंगे व उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-5जी प्रौद्योगिकी के खिलाफ याचिका पर संक्षिप्त नोट दाखिल करें जूही चावला : Delhi HC

Last Updated : Jun 4, 2021, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details