कांगड़ा: जिला कांगड़ा के ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में कोरोना वायरस ने दोबारा दस्तक दे दी है. इससे पहले ज्वाली के अनुही पंचायत का युवक कोरोना पॉजिटिव निकला था. कोरोना संक्रमित युवक के ठीक होने के बाद ज्वाली के लोगों ने राहत की सांस ली थी. वहीं, अब कुठेहड़ पंचायत में एक महिला और उसका सात महीने का बच्चा कोरोना पॉजिटिव आया हैं, जिस कारण लोग एक बार फिर सहम गए हैं.
मामला सामने आने के बाद एसडीएम ज्वाली सलीम आजम पुलिस बल के साथ कुठेहड़ पंचायत पहुंचे. उन्होंने कुठेहड़ पंचायत के वार्ड नंबर दो को कंटेनमेंट जोन बनाया है. साथ ही अन्य दो वार्डों को बफर जोन बनाया गया है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना संक्रमित महिला और उसके बच्चे को डाड में बनाए कोविड केयर सेंटर में पहुंचा दिया है.
संक्रमित महिला के संपर्क में आये लोगों के भी टेस्ट लिए जा रहे हैं. जानकारी अनुसार कुठेहड़ पंचायत की 28 वर्षीय महिला अपने सात महीने के बच्चे के साथ 19 मई को टैक्सी के माध्यम से दिल्ली से कुठेहड़ पहुंची थी. यहां पहुंचने पर महिला और उसके बच्चे का सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट अब पॉजिटिव आयी है.