धर्मशाला:हिमाचल के चंबा जिले के भटियात से विधायक कुलदीप सिंह पठानिया विधानसभा अध्यक्ष (स्पीकर) होंगे. सुक्खू सरकार उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने जा रही है. कुलदीप पठानिया ने बुधवार को विधानसभा सचिव यशपाल शर्मा को स्पीकर पद के लिए अपना नामांकन पत्र सौंप दिया है. (Himachal vidhan sabha speaker)
दो चुनाव हार चुके पठानिया: कुलदीप पठानिया साल 1985 में कांग्रेस की टिकट पर पहली बार विधानसभा पहुंचे थे. इसके बाद पठानिया 1993, 2003, 2007 में भी विधायक चुने गए. 2012 और 2017 विधानसभा चुनाव में पठानिया को हार मिली थी. इस बार कुलदीप पठानिया 5वीं बार विधायक बने हैं. 65 साल के कुलदीप पठानिया राज्य वित्त आयोग के चेयरमैन और विधानसभा की विभिन्न समितियों के सदस्य रह चुके हैं. (Winter Session of Himachal Vidhan Sabha)