हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धर्मशाला को वेस्ट मैनेजमेंट सिखाएंगे कोरियन एक्सपर्ट, शहर में टूरिज्म व ट्रैफिक का डाटा किया जा रहा कलेक्ट - korean experts will teach waste management to dharamsala

नगर निगम धर्मशाला को अब कोरियन एक्सपर्ट वेस्ट मैनेजमेंट सिखाएंगे. कोरियन एक्सपर्ट द्वारा डंपिंग साइट का निरीक्षण कर कचरे की सैंपलिंग की गई है, जिसके तहत ये जानने की कोशिश की गई है कि शहर में किस तरह का कचरा आ रहा है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Jun 30, 2019, 12:12 PM IST

Updated : Jun 30, 2019, 12:34 PM IST

धर्मशाला: धर्मशाला में कचरे की समस्या के आकलन के लिए इन दिनों कोरियन एक्सपर्ट का एक दल धर्मशाला दौरे पर है. नगर निगम धर्मशाला को अब कोरियन एक्सपर्ट वेस्ट मैनेजमेंट सिखाएंगे. ये दल इकली संस्था के साथ धर्मशाला पहुंचा है.

जानकारी के अनुसार, शहर में बेहतर कचरा व यातायात प्रबंधन समेत पर्यटन विकास को लेकर भी कोरियन एक्सपर्ट अपने सुझाव नगर निगम अधिकारियों से सांझा करेंगे. धर्मशाला दौरे के दौरान कोरियन एक्सपर्ट द्वारा डंपिंग साइट का निरीक्षण कर कचरे की सैंपलिंग की गई है, जिसके तहत ये जानने की कोशिश की गई है कि शहर में किस तरह का कचरा आ रहा है.

प्रेजेंटेशन देते कोरियन एक्सपर्ट

बता दें किएक्सपर्ट के दल ने पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज का भी दौरा किया है. धर्मशाला के आसपास ग्रीनरी का भी एक्सपर्ट ने अवलोकन किया. एक्सपर्टस ने पर्यटन, वन, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड समेत ग्रामीण विकास अभिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक करके शहर के बेहतर प्रबंधन को लेकर प्रेजेंटेशन दी. इकली संस्था पहाड़ी क्षेत्रों जहां पर्यटकों की आमद रहती है, वहां से निकलने वाले कूड़े कर्कट का किस तरह प्रबंधन किया जाए, इसके लिए कार्य कर रही है और डाटा एकत्रित कर रही है.

ये भी पढे़ं-कुल्लू में 3 महीने के निरीक्षण में 58 घरेलू सिलेंडर जब्त, होटल और ढाबा मालिकों में मचा हड़कंप

गौरतलब है कि इकली संस्था पूरे विश्व में पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्य कर रही है. कूड़े के स्थाई प्रबंधन के लिए ये संस्था 100 देशों में 1750 स्थानीय सरकारों के साथ वैश्विक स्तर पर काम कर रही है. क्योर कंपनी की कंसलटेंट ने धर्मशाला का दौरा करके कचरा प्रबंधन को लेकर अपने सुझाव नगर निगम अधिकारियों से सांझा किए हैं.

वीडियो

कोरियन एक्सपर्टस के साथ धर्मशाला पहुंची दक्षिण एशिया सस्टेनेबिलिटी की सहायक प्रबंधक गीता संदल ने बताया कि वर्ल्ड बैंक की सहायता से डेवलपमेंट ऑफ सस्टेनेबिलिटी सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट स्ट्रैजीस फॉर द माउंटेन रीजन आफ इंडिया, नेपाल एंड पाकिस्तान प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट को हिमाचल में पर्यावरण विभाग के साथ मिलकर चलाया जा रहा है.

प्रोजेक्ट के तहत ऐसे क्षेत्रों कि जानकारी इकट्ठा की जा रही है, जहां सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट में चुनौतियां आती हैं. उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट के तहत स्थानीय आबादी के साथ यहां आने वाले पर्यटकों का डाटा तैयार किया जा रहा है, जिससे बढ़ते पर्यटन के साथ कूड़े का भी सही ढंग से निस्तारण किया जा सके.

ये भी पढे़ं-नहीं रहे हिमाचल के लोकप्रिय साहित्यकार मौलू राम, दशकों से साहित्य जगत में दे रहे थे अपना योगदान

नगर निगम के एक्सईएन संजीव सैनी ने बताया कि कोरियल एक्सपर्ट का दल धर्मशाला पहुंचा है, जिन्होंने कचरे की सैंपलिंग की है. इकली संस्था के साथ धर्मशाला आए कोरियन एक्सपर्टस द्वारा ट्रैफिक और टूरिज्म का डाटा भी क्लेक्ट किया जा रहा है. अधिकारियों के साथ एक्सपर्टस ने बैठक करके कचरा प्रबंधन को लेकर अपनी प्रेजेंटेशन दी है.

Last Updated : Jun 30, 2019, 12:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details