धर्मशाला: प्रदेश सहित जिला कांगड़ा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार कांगड़ा एयरपोर्ट का विस्तारीकरण करने जा रही है. इसे लेकर एक ओर जहां जहां लोग विरोध कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर विपक्ष ने भी विरोध के सुर तेज कर दिए हैं. धर्मशाला में कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के सांसद किशन कपूर ने कहा कि कोई अच्छा काम होने पर राजनीति शुरू हो जाती है. उन्होने कहा कि कांगड़ा हवाई पट्टी का विस्तार पर्यटन से जुड़ा हुआ है.
वहीं, बेहतर परिवहन सेवा के लिए पठानकोट-मंडी और शिमला-धर्मशाला फोरलेन निर्माण किया जा रहा है. कांगड़ा हवाई पट्टी की लंबाई साढ़े 14 सौ मीटर की है और इसे 3010 मीटर तक बढ़ाना प्रस्तावित है. उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में एयरपोर्ट के विस्तार की संभावना के लिए कांगड़ा ही एकमात्र जगह है. सुरक्षा के मद्देनजर केंद्र सुरक्षा मंत्रालय भी कांगड़ा एयरपोर्ट को सुरक्षित मानता है और इसका विस्तार करवाना चाहता है.