धर्मशालाः कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी किशन कपूर की संपत्ति डेढ़ साल में 13 लाख बढ़ी है, जबकि उनकी पत्नी की संपत्ति में 18 लाख का इजाफा हुआ है. यह खुलासा भाजपा प्रत्याशी किशन कपूर द्वारा नामांकन पत्र भरने के दौरान दाखिल शपथ पत्र के आधार पर हुआ है.
डेढ़ साल में 13 लाख बढ़ी किशन कपूर की संपत्ति, होटल, घर और जमीन समेत 6 करोड़ से अधिक की प्रॉपर्टी - congress
किशन कपूर द्वारा दायर शपथ पत्र के तहत डेढ़ साल पहले किशन कपूर की चल संपत्ति 91 लाख 61 हजार 340 रुपए थी. जबकि अब यह राशि बढ़कर 1, 04, 63,282 रुपए हो गई है.
किशन कपूर द्वारा दायर शपथ पत्र के तहत डेढ़ साल पहले किशन कपूर की चल संपत्ति 91 लाख 61 हजार 340 रुपए थी, जबकि अब यह राशि बढ़कर 1, 04, 63,282 रुपए हो गई है. किशन कपूर की पत्नी के पास चल संपत्ति 2017 में दी गई जानकारी के मुताबिक 28,45,600 रुपए थी, जो अब बढ़कर 46,58,549 रुपए हो गई है. दोनों के पास 265 ग्राम सोना है. कपूर की बेटी के पास 3,83,108 रुपए और बेटे के पास 1,87,208 रुपए हैं. चारों के पास 47 हजार रुपए नकद राशि है.
किशन कपूर के पास होटल, घर और जमीन की कुल 5,85,50,000 रुपए और पत्नी के पास 68,00,000 रुपए की अचल संपत्ति है. किशन कपूर को लगभग 36 लाख की अन्य देनदारियां हैं. पिछले डेढ़ साल में किशन कपूर के लोन राशि में कोई कमी नहीं आई है. कपूर ने घर बनाने को 20 लाख, 2 गाड़ियों के लिए 23 लाख और कृषि के लिए 32 लाख रुपए ऋण बैंक से लिया है.