हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किशन कपूर ने धर्मशाला शहीद स्मारक के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश - martyr memorial in dharamshala latest news

लोकसभा सांसद किशन कपूर ने आज शुक्रवार को धर्मशाला स्थित शहीद स्मारक का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि शहीद स्मारक और युद्ध संग्रहालय स्थल बड़ी संख्या में धर्मशाला आने वाले पर्यटकों के लिए एक दर्शनीय स्थल है. किशन कपूर ने कहा कि शहीद स्मारक में सूखे पेड़ों की कटाई व पेड़ों की छंटाई के काम को 15 नवंबर तक पूरा करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए है.

लोकसभा सांसद किशन कपूर
लोकसभा सांसद किशन कपूर

By

Published : Oct 23, 2020, 5:42 PM IST

धर्मशाला:लोकसभा सांसद किशन कपूर ने शुक्रवार को धर्मशाला स्थित शहीद स्मारक का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने शहीद स्मारक में चल रहे निर्माण के कामों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

किशन कपूर ने कहा कि धर्मशाला शहीद स्मारक शहीदों का मंदिर है और इसकी सुंदरता बढ़ाने के लिए विभिन्न काम कार्यान्वित किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि शहीद स्मारक और युद्ध संग्रहालय स्थल बड़ी संख्या में धर्मशाला आने वाले पर्यटकों के लिए एक दर्शनीय स्थल है.

सांसद किशन कपूर ने कहा कि इसे एक ऐसी जगह के तौर पर विकसित किया जा रहा है, जहां लोग सैनिकों और राष्ट्र की सुरक्षा में किए गए उनके असाधारण प्रयासों के प्रति सम्मान व्यक्त कर सकते हैं. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को शहीद स्मारक की सुंदरता से जुड़े कामों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के निर्देश दिए.

लोकसभा सांसद ने कहा कि शहीद स्मारक और युद्ध संग्रहालय के माध्यम से वीरों की कुर्बानियों व उनकी यादें हमेशा तरोताजा रहेंगी. उन्होंने कहा कि युद्ध संग्रहालय सेना के युद्धों और संघर्षों की शिक्षा एवं देशभक्ति को बढ़ावा देने के लिए ऐतिहासिक महत्व से जुड़ी चीजों के संग्रह, संरक्षण, व्याख्या और सैन्य सामान की प्रदर्शनी करने वाला संस्थान है.

किशन कपूर ने कहा कि शहीद स्मारक में सूखे पेड़ों की कटाई व पेड़ों की छंटाई के काम को 15 नवंबर तक पूरा करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए है. उन्होंने लोक निर्माण, वन, जल शक्ति, भू-संरक्षण, विद्युत विभाग और नगर निगम एंव स्मार्ट सिटी विभाग के अधिकारियों को उनके विभाग से जुडे निर्माण कामों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details