हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किसान सभा और सीटू की पालमपुर में रैली, कृषि कानूनों को रद्द करने की उठाई मांग

35 किसान संगठनों के आह्वान पर बुलाए गए भारत बंद के समर्थन में किसान सभा व सीटू के कार्यकर्ताओं ने पालमपुर में रैली निकाली और केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. रैली में बड़ी संख्या में युवा भी शामिल रहे.

Kisan Sabha and CITU rally in Palampur
फोटो.

By

Published : Dec 8, 2020, 7:26 PM IST

पालमपुर: तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर 35 किसान संगठनों के आह्वान पर बुलाए गए भारत बंद के समर्थन में किसान सभा व सीटू के कार्यकर्ताओं ने पालमपुर में रैली निकाली और केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

रैली में बड़ी संख्या में युवा भी शामिल रहे. रैली को किसान सभा के जिला अध्यक्ष सतपाल सिंह जिला उपाध्यक्ष सुरजीत राणा, भवारना ब्लॉक के नेता राजिन्द्र, सीटू के जिला अध्यक्ष रविन्द्र, सीटू वित सचिव अशोक कटोच, सीटू नेता बिटू ठाकुर सर्व समाज जनहित मंच के प्रदेश अध्यक्ष भुवनेश सूद ने लीड किया.

वीडियो.

देश की खेती को कॉरपोरेट के हवाले करने से सरकार बाज आए

सीटू के जिला वित्त सचिव अशोक कटोच ने कहा कि रैली के माध्यम से मांग की गई कि किसान विरोधी कानूनों को केन्द्र सरकार तत्कार रद्द करे और कृषि सुधारों के नाम पर देश की खेती को कॉरपोरेट के हवाले करने और किसानों को गुलाम बनाने से सरकार बाज आए.

अशोक कटोच ने कहा कि सरकार अगर उनकी मांगों को नहीं मानती है तो किसान मजदूर संगठन आने वाले दिनो में सरकार की किसान विरोधी व जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन और तेज करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details