हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांगड़ा के जवान का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, उत्तराखंड में थे तैनात - हाड़ा

जिला कांगड़ा के फतेहपुर विधानसभा की हाड़ा पंचायत के जवान कश्मीर सिंह को शुक्रवार को उनके पैतृक गांव में अंतिम विदाई दी गई. बता दें कि कश्मीर सिंह का उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बीमारी के चलते निधन हो गया था.

Kashmir Singh cremated
Kashmir Singh cremated

By

Published : Nov 29, 2019, 4:41 PM IST

कांगड़ा: जिला कांगड़ा के फतेहपुर विधानसभा की हाड़ा पंचायत के जवान कश्मीर सिंह को शुक्रवार को उनके पैतृक गांव में अंतिम विदाई दी गई. सेना के विंग आरटी में हवलदार पद पर तैनात जवान कश्मीर सिंह का उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बीमारी के चलते निधन हो गया था. उनके शव को शुक्रवार सुबह सेना के वाहन से पैतृक गांव पहुचाया गया.

वीडियो रिपोर्ट.

मैक्लोडगंज से 16 पंजाब रेजीमेंट जेसीओ गुलेर चंद की कमांड में पहुंचे जवानों ने अंतिम संस्कार के दौरान दिवंगत जवान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. मृतक जवान को उनके बेटे प्रतीक ने मुखाग्नि दी. जवान की अंतिम यात्रा में क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने अंतिम विदाई दी.

ये भी पढ़ें: 'पूर्वोत्तर राज्यों में दयनीय है मीडिया की स्थिति, 30 साल में 31 पत्रकारों को उतारा गया मौत के घाट'

ABOUT THE AUTHOR

...view details