धर्मशाला:शाहपुर के युवा कार्णिक पाधा कोविड के इस संकट में लोगों को हर प्रकार की मदद प्रदान कर रहे हैं. कोरोना महामारी के दौरान सरकार ने कर्फ्यू लगा सार्वजनिक वाहन बंद किए तो गरीब और जरूरतमंद लोगों को अस्पताल पहुंचाने के लिए कार्णिक ने अपनी गाड़ी को एम्बुलेंस बना दिया.
कोरोना काल में मदद के लिए आगे आए कार्णिक
कार्णिक की गाड़ी जरूरतमंद और अन्य लोगों के लिए भी बड़ी राहत लेकर आई है. यह गाड़ी कई लोगों को नई जिंदगी दे चुकी है. यही नहीं कार्णिक की मदद का सिलसिला यहीं कम नहीं हुआ. देश में ऑक्सीजन की कमी की खबरें चली तो उन्होंने शाहपुर के लोगों की सांसों को बरकरार रखने के लिए पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर का निशुल्क वितरण शुरू कर दिया. अब कार्णिक ने कोविड मरीजों और जरूरतमंद लोगों के लिए उनके घरद्वार पर स्टीमर पहुंचाना शुरू कर दिया है.