पालमपुर: पूरे देश में आज कारगिल विजय दिवस का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में थुरल क्षेत्र में कार्यक्रम का आयोजन करके कारगिल युद्ध में शहीद हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. इस बीच विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे. उन्होंने शहीद वीरों को पुष्प अर्पित किए.
बता दें कि कारगिल विजय दिवस के मौके पर विपिन परमार ने थुरल क्षेत्र के 1965 के युद्ध में शहीद हवलदार जनक सिंह, 1971 युद्ध में शहीद हुए नायक राजिंदर सिंह, 1991 में आतंकवादी हमले में शहीद हुए हवलदार विधि सिंह और 1989 में श्रीलंका शांति मिशन में घायल कर्नल मोहिंदर सिंह के परिजनों को सम्मानित किया. साथ ही उन्होंने बलोह-सालन, स्नहूं और भानून में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया.
विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि कारगिल विजय दिवस भारतीय सेना के सम्मान, शहीदों के बलिदान और सैनिकों के शौर्य पर गर्व करने का दिन है. उन्होंने आज के दिन ही साल 1999 में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के मंसूबों पर पानी फेरकर जीत का तिरंगा लहराया था.