कांगड़ा: हिमाचल के कांगड़ा जिले के वृजराज स्वामी मंदिर से एक महिला अपनी दो माह की बच्ची के साथ अचानक लापता हो गई. मामले में पीड़ित पति ने पुलिस थाना नूरपुर में शिकायत दर्ज करवाई है. साथ ही अपनी पत्नी और बच्ची को ढूंढ निकालने की गुहार लगाई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. मंदिर के आसपास सीसीटीवी कैमरे की जंच की जा रही है.
कांगड़ा के पुलिस थाना नूरपुर क्षेत्र से एक महिला और उसकी दो महीने की बच्ची के गुमशुदगी का मामला सामने आया है. इस मामले में महिला के पति जसवीर सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस को दी शिकायत में जसवीर ने बताया कि वह 11 नवंबर को अपनी पत्नी और दो महीने की बेटी को बस से लेकर नूरपुर गया था. सुबह 9:45 बजे वे लोग न्याजपुर पहुंचे. वहां पहुंचने पर उसकी पत्नी प्रवीण ने कहा कि उसे वृजराज स्वामी मंदिर में मात्था टेकने जाना है और जसवीर को न्याजपुर में खड़ा होने को कहकर वह बेटी लेकर मंदिर चली गई.
जसवीर सिंह ने बताया कि करीब 10:30 बजे उसकी पत्नी का मैसेज आया कि वह ऊपर मंदिर में आकर उसे ले जाए. जब जसवीर मंदिर में पहुंचा तो वहां पर न तो प्रवीन मिली और न ही उसकी बेटी. वहीं, उसकी पत्नी का फोन भी स्विच ऑफ आने लगा. उसने पत्नी और बच्ची की काफी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. परेशान होकर जसबीर ने अपने ससुराल और रिश्तेदारों के घर भी फोन किया, लेकिन प्रवीण और बेटी का कुछ पता नहीं चला. आखिरकार जसबीर ने पुलिस थाना नूरपुर में पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई.
जसवीर सिंह ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसकी पत्नी और बेटी को जल्द से जल्द तलाश करे. जसबीर ने बताया जब इस बात का पता परिजनों को लगा तो उन लोगों का भी बुरा हाल है. एसपी अशोक रतन ने इस संबंध में जानकारी दी. उन्होंने कहा मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है. लापता प्रवीन और उसकी बेटी की फोटो हर थाना में भेज दी गई है. वृजराज स्वामी मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जाएगा और उसके फोन की लोकेशन को भी ट्रेस किया जाएगा. पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें:ससुराल पहुंचे पति को जिंदा जलाया, पत्नी ने तेल डाला और सास ने लगाई आग