हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

घर का ताला तोड़ चोरों ने की सोने की ज्वेलरी चोरी, जाते-जाते 18 बोतल अंग्रेजी शराब पर भी किया हाथ साफ

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 30, 2023, 10:57 PM IST

Kangra Theft Case: कांगड़ा में पुलिस थाना नूरपुर पुलिस थाना क्षेत्र में चोरों ने एक बंद मकान को अपना निशाना बनाया. चोरों ने घर से सोने के गहनों की चोरी की. वहीं, घर के अंदर रखे 18 बोतल अंग्रेजी शराब भी अपने साथ ले गए. मामले में पीड़ित मकान मालिक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

धर्मशाला: कांगड़ा जिला के नूरपुर पुलिस थाना क्षेत्र में बड़ी बतराहन पंचायत के वार्ड नंबर 5 में एक घर में चोरी का मामला सामने आया है. मामले में पीड़ित मकान मालिक सेवानिवृत्त सूबेदार बलवान सिंह मनकोटिया ने पुलिस को शिकायत दी है. जिसके अनुसार चोरों ने पहले घर से सोने के आभूषण चोरी की और फिर फंक्शन के लिए घर में रखी 18 बोतल अंग्रेजी शराब को भी उठाकर अपने साथ ले गए. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है.

बलवान सिंह मनकोटिया ने बताया कि वो सेवानिवृत होने के बाद पुन: ईसीएच पठानकोट में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. ऐसे में वो वहीं पर अपनी पत्नी के साथ रहते हैं. जबकि मकान में ताला लगा रहता है. उनकी मां बतराहन में ही उनके घर के साथ ही बने दूसरे मकान में रहती हैं. अक्सर उनकी घर की देखभाल करती हैं. बुधवार की शाम जैसे ही वो बलवान के घर गई तो उन्होंने मेन दरवाजा खुला पाया. जब वे नजदीक गई तो उन्होंने देखा कि मुख्य दरवाजा खुला हुआ था और घर के अंदर का सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था. घर में चोरी की घटना का पता चलते ही उन्होंने फोन से अपने बेटे बलवान को जानकारी दी. जिसके बाद बलवान अपने घर पहुंचे और फिर पुलिस चौकी रैहन में पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज करवाई.

पुलिस चौकी रैहन के एएसआई सुनील कुमार ने बताया कि मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है. पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है. वहीं, एसपी अशोक रत्न ने बताया कि रैहन पुलिस चौकी क्षेत्र में एक घर में चोरी होने की वारदात का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस इस मामले में छानबीन में जुटी हुई है. जल्द ही चोरी मामले में आरोपियों को पकड़ कर पुलिस सलाखों के पीछे पहुंचाएगी.

ये भी पढ़ें:चिट्टा रखने के आरोपी को कोर्ट ने 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा, लाखों की ड्रग्स बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details